भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर इस वक्त साउथ सिनेमा का राज है… केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर के बाद अब साउथ की एक और फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की, जिसे दर्शकों के साथ ही फिल्म समीक्षकों से भी काफी तारीफें मिली हैं। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर आ पहुंची हैं, पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर पहुंची कांतारा (Kantara OTT Release) को देख फैंस खुश होने के बजाए बुरी तरह से निराश हो गए हैं। यहां तक कि अब फैंस को कोर्ट के फैसले पर आस लगानी पड़ी है। जी हां, आखिर ऐसा क्यों हुआ है चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म के ओटीटी रिलीज (Kantara OTT Release) ने फैंस को किया निराश
गौरतलब है कि साउथ अभिनेता व निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कातांरा बीते 24 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। पर फिल्म के डिजिटल रिलीज से ‘वराह रूपम’ गाने को हटा दिया गया है, जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों ने सबसे अधिक पसंद किया था। दरअसल, ‘वराह रूपम’ गाने को लेकर विवाद सामने आया है, जहां केरल के बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने दावा किया है कि ये गाना उनके सॉन्ग ‘नवरसम’ की कॉपी है। यहां तक कि थैक्कुडम ब्रिज बैंड ने इसे लेकर कोर्ट अर्जी दायर कि जिसके बाद कांतारा के मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज (Kantara OTT Release) करते हुए इस गाने को फिल्म से हटा दिया और इस गाने को दूसरे गाने से रिप्लेस कर दिया।
कांतारा के ‘वराह रूपम’ गाने को मिस कर रहे हैं ओटीटी दर्शक
लेकिन ‘वराह रूपम’ गाने की जगह जिस गाने को कांतारा के ओटीटी रिलीज (Kantara OTT Release) में दिखाया गया है, वो दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आया। ऐसे दर्शक फिल्म कांतारा के डिजिटल रिलीज से निराश दिख रहे हैं। हालांकि इस मामले में सिनवाई करते हुए शनिवार को केरल के कोझिकोड जिला न्यायालय ने क्षेत्राधिकार की कमी का हवाला देते हुए थैक्कुडम ब्रिज बैंड की याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि अब ओटीटी पर रिलीज हुई कांतारा में ‘वराह रूपम’ गाने को वापस से शामिल किया जा सकता है।