अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न किया हो, पर ये फिल्म इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में बहुत सारे दर्शक अब तक इसकी ओटीटी रिलीज की आस लगाए बैठे हैं, तो बता दें कि फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म जल्द ही ओटीटी (Ram Setu on OTT) पर आने जा रही है।
जी हां, दरअसल ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है, वैसे बता दें कि फिल्म रामसेतु का निर्माण भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने ही किया है। असल में इस फिल्म के जरिए अमेज़न प्राइम ने, फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में प्रवेश किया है, ऐसे में इसके ओटीटी राइट्स तो इसी के पास थे। अब रही बात रिलीज की तो फिल्म, सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद ओटीटी पर आ रही है।
गौरतलब है कि फिल्म राम सेतु 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, वहीं ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘राम सेतु’ का एक पोस्टर शेयर कर इसके ओटीटी रिलीज (Ram Setu on OTT) की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
बता दें कि ‘राम सेतु’ एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नाडीज और नुशरत भरूचा जैसी एक्ट्रेस ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।