41 की उम्र में क्रिकेट डेब्यू! जी हां, सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है पर बात है तो कमाल की और ये कमाल की कहानी (Kaun Pravin Tambe) जल्द आ रही है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।
धोनी की बायोपिक बनाने वाले नीरज पांडे की है पेशकश
दरअसल, सोमवार (7 मार्च) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) की अनाउंसमेंट की है जोकि IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण धोनी की बायोपिक MS Dhoni बनाने वाले फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है। असल में ये फिल्म नीरज पांडे, सुदीप तिवारी और शीतल भाटिया की नई स्थापित स्पोर्ट्स-डेडिकेटेड कंटेंट कंपनी बूटरूम स्पोर्ट्स के तहत बनाई गई है।
1 अप्रेैल को हॉटस्टार पर रिलीज होगी Kaun Pravin Tambe
फिल्म में बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े लीड रोल निभा रहे हैं। तो वहीं परमबत्रा चटर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सोमवार को फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। बता दें कि फिल्म Kaun Pravin Tambe हिंदी, तमिल तेलगू भाषा में 1 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है, जबकि फिल्म का ट्रेलर 9 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है। ‘कौन है प्रवीण तांबे? क्रिकेट का सबसे अनुभवी डेब्यूटेंट और सबसे प्रेरक क्रिकेट कहानी कभी नहीं बताई गई!
फिल्म Kaun Pravin Tambe के बारे में निर्माता सुदीप तिवारी का कहना है कि ‘प्रवीण ने 41 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने, उनका जीवन इस बात की प्रेरणा देता है ‘सपने को पूरा करने की कोई तय सीमा नहीं होती। इस फिल्म के माध्यम से एक घरेलू नाम जो कई भारतीयों के सपनों को प्रेरित कर सकता है, दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं’।
बात करें प्रवीण तांबे की तो आपको बता दें कि प्रवीण ने साल 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। वहीं साल 2020 में तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे।