डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता को देखते हुए हर छोटे-बड़े फिल्मी सितारें ओटीटी की तरफ रुख कर रहे हैं। इस लिस्ट में हाल ही में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत और रवीना टंडन जैसे बड़े सितारों के नाम जहां शामिल हुए हैं, वहीं अभी कई नाम हैं जो जल्द ही ओटीटी की दुनिया में छाने को तैयार हैं। चलिए आपको इन सभी (Bollywood stars ott debut) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
शाहिद कपूर
जी हां, खबरों की माने तो शाहिद कपूर, अमेजन प्राइम वीडियो एक वेब शो के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एक सटायरिकल वेब शो है, जिसमें फिल्म विकी डोनर की तरह सामाजिक मुद्दे को हास्य के साथ पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा की कहानी 600 साल पहले कामसूत्र के युग की है। इसमें शाहिद ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो नि:संतान दंपतियों की मदद करता है।
आदित्य रॉय कपूर
ब्रिटिश वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) के हिंदी रीमेक बनाए जाने को लेकर बीते दिनों कई तरह की खबरें थीं। बताया जा रहा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं, पर ताजा अपडेट की माने तो इस सीरीज में आदित्य कपूर (Aditya roy kapoor) ने ऋतिक रोशन (Hrithik roshan) को रिप्लेस कर दिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य रॉय कपूर की फीमेल फैंस फॉलोविंग और उनकी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों की लिस्ट को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने उन्हें इस सीरीज के लिए चुना है। बताया जा रहा है कि आदित्य इस सीरीज (The Night Manager) में टॉम हिडलेस्टन के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।
सोनाक्षी सिन्हा
वहीं सोनाक्षी सिन्हा, अमेज़ॅन प्राइम की वेब सीरीज ‘फॉलन’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि रीमा काग्ती द्वारा निर्देशित इस सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। बीते साल WomensDay की पूर्व संध्या पर सोनाक्षी ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें पुलिस वर्दी में नजर आई थी।
रणबीर कपूर
इस लिस्ट (Bollywood stars ott debut) में बॉलीवुड एक्टर रणबीर का नाम भी शामिल है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर जल्द ही EROS NOW की एंथोलॉजी सीरीज ‘ऐसा वैसा प्यार’ में नजर आने वाले वाले हैं। खबरों की माने तो ‘ऐसा वैसा प्यार’ सीरीज चार अलग-अलग कहानियों पर आधारित होगी, जिसमें लव स्टोरी और रोमांस को भरपूर जगह दी जाएगी। माना जा रहा है कि ये चारों कहानियां आपस में किसी किरदार के माध्यम से जुड़ी हो सकती है और मेकर्स ने इस किरदार के लिए रणबीर सिंह को अप्रोच किया है।