एक फोन कॉल से सीधे अकाउंट में सेंध… साइबर क्राइम की ऐसी खबरें तो आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। पर असल में ऐसा होता कैसे है? कौन लोग हैं जो इसे अंजाम देते हैं, इसकी पूरी कहानी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘जमतारा’ (Netflix webseries Jamtara) में आप देख सकते हैं। गौरतलब है कि इसका पहला सीजन काफी लोकप्रिय रहा है, वहीं अब जल्द दूसरा सीजन (Jamtara Season 2) भी दस्तक देने जा रहा है।
जी हां, बता दें कि ‘जमतारा’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट (Jamtara 2 Release Date) सामने आ चुकी है। दरअसल, बुधवार को नेटफ्लिक्स ने टीजर (Jamtara 2 Teaser) के साथ जमतारा के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इस टीजर में दिखाया गया है कि कैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लोगों को मोबाइल से कॉल जाती हैं, जबकि वो सारे कॉल एक ही जगह से आ रहे हैं जहां एक बरगद के पेड़ से कई मोबाइल फोन लटके हुए नजर आते हैं।
बता दें कि ‘जमतारा’ का दूसरा सीजन (Jamtara Season 2) अगले महीने 23 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। इस वेब सीरीज का निर्माण टिपिंग पॉइंट ने किया है, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य और आयुष्मान पुष्कर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
गौरतलब है कि वेब सीरीज जमतारा में फोनकॉल के जरिए लोगों से उनके अकाउंट डिटेल लेकर पैसे चुराने वाले गिरोह की पूरी कहानी दिखाई गई है। साथ ही किस तरह से इस खेल में स्थानीय पुलिस और राजनीति शामिल होती है इसका भी जिक्र किया गया है। कुल मिलाकर साइबर क्राइम के इस संगीन अपराध को जमतारा वेब सीरीज में बेहद रोमांचक तरीके से पेश किया गया है। ऐसे में इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में देखने वाली होगी कि जमतारा का दूसरा सीजन क्या कमाल करता है।