Web series on meena kumari

Web Series On Meena Kumari: मीना कुमारी पर बनेगी वेब सीरीज, ‘ट्रेजडी क्वीन’ की असल कहानी जल्द आएगी दर्शकों के सामने

दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, हिंदी सिनेमा का वो नगीना हैं जिनका जिक्र आज भी सिने प्रेमी अदब से लिया करते हैं और उनकी फिल्मों से कहीं अधिक उनकी संजीदगी के किस्से फिल्मी गलियारें में हुआ करते हैं। ऐसे में उनकी बायोपिक का आना उनके फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं। जी हां, बता दें कि जल्द ही वेब सीरीज (Web Series On Meena Kumari) के रूप में मीना कुमारी की असल जिंदगी की कहानी दर्शकों के सामने आने जा रही है।

दरअसल, मीना कुमारी की जिंदगी पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर करने जा रही हैं जो कि ‘मस्तराम’ जैसी सीरीज का निर्माण कर चुकीं हैं। बता दें कि हाल ही में प्रभलीन कौर ने अश्वनी भटनागर की मीना कुमारी के जीवन पर आधारित लिखी किताब ‘मेहजबीन ऐज मीना कुमारी’ के राइट्स खरीदे हैं, जिसके बाद इस बायोपिक (Web Series On Meena Kumari) को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो चला है।

वहीं इस बारे में प्रभलीन कौर का कहना है कि ‘मेरे लिए यह एक सपना पूरा होने जैसा है.. मीना कुमारी के नाम से बड़ा और उनके जीवन से ज्यादा सुंदर मेरे लिए और कुछ नहीं है, फिल्म को सच्चाई के ज्यादा करीब ले जाने के लिए हमने हिंदी फिल्म पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ लोगों को काम पर रखा है, ताकि हम सही तथ्यों की जानकारी दे सकें’। इसके साथ ही प्रभलीन कौर ने बताया है कि इस वेब सीरीज के अलावा एक फीचर फिल्म बनाने की भी उनकी योजना है और वो अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं हैं।

गौरतलब है कि 1 अगस्त, 1933को जन्मी मीना कुमारी का अस्ली नाम महज़बीं बानो था। हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री होने के साथ ही मीना कुमारी एक बेहतरीन शायारा और गायिका के रूप में भी जानी जाती हैं। बात करें उनके फिल्मी करियर का तो इन्होंने साल 1939 से लेकर 1972 तक फ़िल्मी पर्दे पर काम किया। इस दौरान पाकीज़ा, साहिब बीवी और गुलाम, काजल, मेरे अपने, बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए मीना कुमारी ने खूब लोकप्रियता हासिल की।

हालांकि मीना कुमारी की निजी जिंदगी उतनी हसीन नहीं रह सकी और अपनो से मिले दुख-दर्द के कारण उन्हें शराब की बुरी लत लग गई, जिसके चलते उन्होंने 39 वर्ष की आयु में ही 31 मार्च 1972 को यह दुनिया छोड़ दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *