साल 2022 खत्म होने को है और नए साल यानी कि 2023 के आगाज के लिए जश्न की शुरूआत हो चुकी है। ओटीटी लवर्स के लिए नए साल के जश्न को और भी खास बनाने के लिए इस वीकेंड कई सारी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इनमें से एक जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ (Janhvi Kapoor movie Mili on OTT) भी है।
जी हां, बता दें कि जाह्नवी कपूर और सन्नी कौशल स्टारर फिल्म ‘मिली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। गौरतलब है कि ये मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है, जिसें मूल फिल्म के डायरेक्टर माथुकुट्टी जेवियर ने ही निर्देशित किया है। मालूम होकि ये फिल्म बीते महीने 4 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी, जहां इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसके ओटीटी रिलीज (Janhvi Kapoor movie Mili on OTT) की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
फिल्म ‘मिली’ की कहानी की बात करें तो ये मध्यम वर्गीय घर की सामान्य सी लड़की मिली की कहानी है, जोकि एक रोज फ्रीजर में बंद होने के बाद विपरित परिस्थितियों में मौत को चुनौति देते हुए असाधारण हौसले का परिचय देती है। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी काफी रोचक है, ऐसे में आप घर बैठे इस फिल्म का ओटीटी पर आनंद ले सकते हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर, सन्नी कौशल के अलावा मनोज पाहवा, विक्रम कोचर और अनुराग अरोड़ा जैसे कालाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
तो एक बार फिर बता दें कि आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।