अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ इस साल की सबसे पॉपुलर हिंदी फिल्मों में से एक रही है। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म 42वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 300 करोड़ का पार कर लिया है और दर्शकों पर अभी भी इस फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं कुछ लोग इसके ओटीटी रिलीज की आस लगाए थे तो बता दें कि ये फिल्म ओटीटी (Drishyam 2 OTT release) पर आ चुकी है।
जी हां, बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन जानने वाली बात ये भी है कि अमेज़न प्राइम यूजर्स को मेंबरशिप के अलावा इस फिल्म को देखने के लिए अपनी जेब अलग से ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि फिल्म ‘दृश्यम 2’ अमेज़न प्राइम पर रेंटल पेमेंट पर उपलब्ध है और ऐसे में इसे अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो आपको 199 रुपए अलग से देने पड़ेंगें। दरअसल, अमेज़न प्राइम वीडियो ने दर्शको का फिल्म ‘दृश्यम 2’ के प्रति क्रेज को देखते हुए इसे अमेज़न स्टोर में रिलीज किया है।
हालांकि वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘दृश्यम 2’ थिएटर रिलीज के 80 दिनों के बाद 26 जनवरी के आसपास अमेजन प्राइम पर (Drishyam 2 OTT release) फ्री-स्ट्रीम की जा सकती है। ऐसे में अगर आप अभी फिल्म देखने के इच्छुक हैं तो 199 रूपए अदा कर इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं और अगर आप इसे अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
बात करें फिल्म दृश्यम 2 की कहानी की तो इस बार विजय सलगांवकर के बंद केस की कहानी दोबारा से खुली है और जिसकी जांच तब्बू के बजाय अक्षय खन्ना करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन और तब्बू के साथ अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और श्रिया सरन भी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।