इन दिनों ओटीटी पर बड़ी फिल्मों की लाईन सी लग चुकी है… जुलाई में जहां तूफान, हंगामा 2, 14 फेरे जैसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, तो वहीं अगस्त में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की चर्चित फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ (Bhuj the pride of india) दस्तक देगी। जी हां, बता दें कि अजय देवगन (Ajay devgan) की ‘भुज’ की फाइनल रिलीज डेट (Bhuj release date) सामने आ चुकी है।
गौरतलब है कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म भुज में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। मंगलवार, 6 जुलाई को फिल्म भुज के मोशन पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट (Bhuj release date) आउट की गई है। इस मोशन पोस्टर में सभी कलाकारों की झलक के साथ ही इसकी कहानी की भी झलक दिखाई गई है।
1971. THE GREATEST BATTLE EVER FOUGHT.#BhujThePrideOfIndia releasing on 13th August only on @DisneyplusHSVIP.#DisneyPlusHotstarMultiplex@duttsanjay #SonakshiSinha @AmmyVirk #NoraFatehi @SharadK7 @pranitasubhash @ihanaofficial @AbhishekDudhai6 #BhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/35WUFp5GK4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 6, 2021
बता दें कि फिल्म भुज से अजय देवगन बतौर अभिनेता अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वैसे बतौर निर्माता अजय की त्रिभंग नेटफ्लिक्स और द बिग बुल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर आ चुकी हैं। वहीं फिल्म भुज का निर्माण भी अजय देवगन ने किया है, जबकि इसका निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है।