नेटफ्लिक्स की किसी विदेशी सीरीज ने अगर भारत में सबसे अधिक लोकप्रियता पाई है तो वो है स्पेनिश क्राइम सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Le Casa De Papel)। आलम ये है कि भारत में आम दर्शक से लेकर फिल्म और क्रिकेट जगत के सितारें तक इस शो के दीवाने हैं। Money Heist 5 के लिए इंडियन सेलेब्स की कुछ ऐसी ही दीवानगी Netflix के हालिया रिलीज वीडियो The Money Heist Anthem में देखने को मिली है।
गौरतलब है कि ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश क्राइम सीरीज (Le Casa De Papel) है, जिसके चार सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुके हैं। कहानी की बात करें तो ये सीरीज दुनिया की सबसे बडी डकैती रॉयल मिंट ऑफ स्पेन की डैकेती पर बेस्ड है। जिसमें मनी हाइस्ट का मास्टर माइंड है सर्जियो मार्किना, एकेए द प्रोफेसर, जो अपने मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों की टीम तैयार करता है। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद रॉयल मिंट में डैकेती की जाती है और फिर शुरू होता चोर-पुलिस का खेल जो पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक जारी है। इसका पांचवा सीजन अब रिलीज होने जा रहा है।
हाल ही में Money Heist 5 का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद ‘मनी हाइस्ट’ के आखिरी और पांचवें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब Netflix ने The Money Heist Anthem के नाम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस सीरीज के प्रति इंडियन सेलेब्स की दीवानगी दिख रही है। इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, श्रुति हसन, राधिका आप्टे, विक्रांत मेसी और साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती से लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या तक नजर आ रहे हैं, जो Money Heist के ट्रैक सॉन्ग को अपने अंदाज में गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’ का फाइनल और पांचवा सीजन (Money Heist 5) दो भागों में रिलीज किया जाना है, जिसमें पहला भाग 3 सितम्बर को और दूसरा भाग 3 दिसम्बर को रिलीज हो रहा है।