August Upcoming series & movies

Upcoming series & movies: अजय देवगन की ‘भुज’ समेत अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

अगस्त का महीना ओटीटी प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस महीने ओटीटी पर होने जा रही है एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज की बरसात। जी हां, बता दें कि अगस्त में एक तरफ जहां अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ देश भक्ति का रंग बिखेरेंगे तो वहीं मनोज बाजपेयी स्टारर ‘डायल 100’ और अमोल पालेकर अभिनीत ‘200 हल्ला हो’ जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्में भी दस्तक देंगी। इसके अलावा Bigg Boss Ott जैसे शो भी स्ट्रीम होने जा रहा है। तो चलिए आपको आने वाली इन फिल्मों और सीरीज (Upcoming series & movies) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं…

बालकनी बडीज़ (Balcony buddies)

August Upcoming series & movies - BalconyBuddies

इस महीने ओटीटी रिलीज की शुरूआत हो रही है फिल्म ‘बालकनी बडीज़’ से जोकि एमएक्स प्लेयर पर 1 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर रिलीज हो रही है। कहानी की बात करें तो ये फिल्म कोरानाकाल में एक-दूसरे के सामने रहने वाले दो अजनबियों के बीच दोस्ती की कहानी है। फिल्म में अमोल पाराशर और आएशा अहमद मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

डायल 100 (Dial 100)

मनोज बाजपेयी की Dial 100

वहीं 6 अगस्त को जी5 पर फिल्म ‘डायल 100’ हो रही है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘डायल 100’ का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाली हैं। कहानी की बात करें तो ‘डायल 100’ एक रात में होने वाली उन अप्रत्याशित घटनाओं पर आधारित है, जब एक फोन कॉल कई लोगों की लाइफ में उथल-पुथल मचा देती है।

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott)

करण जौहर

8 अगस्त से Voot Select पर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) भी स्ट्रीम होने जा रहा है। गौरतलब है कि शो के डिजिटल संस्करण यानि बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डिजिटल प्रीमियर के चलते अधिक से अधिक फैंस शो से जुड़ सकेंगे।

‘शेरशाह’ (Shershaah)

Shershaah

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की बहुचर्चित फिल्म ‘शेरशाह’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के साथ निकितिन धीर, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj the pride of India)

August Upcoming series & movies - Bhuj

अगस्त के महीने में ओटीटी पर रिलीज (Upcoming series & movies) होने वाली किसी फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है, तो वो अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’। भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है। फिल्म में अजय, सोनाक्षी और संजय दत्त जैसे एक्टर्स को रियल किरदारों में देखना अपने आप में रोचक होगा।

‘200 – हल्ला हो’ (200 Halla ho)

200 teaser

अगस्त की अपकमिंग फिल्मों (Upcoming series & movies) की लिस्ट में ज़ी5 की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ भी शामिल है। सार्थक दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वेटरन एक्टर अमोल पालेकर के साथ रिंकू राजगुरु, बरुण सोबती और साहिल खट्टर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि सारेगामा की फिल्म डिवीज़न यूडली फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ अगस्त में ज़ी5 पर रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक इसकी फाइनल डेट सामने नहीं आई है।

इनके अलावा 14 अगस्त को अमेजन प्राइम पर हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग’ (Godzilla vs kong) और 20 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी प्रीमियर लीग (comedy premier league) भी स्ट्रीम होगी।

तो ये है अगस्त की अपकमिंग सीरीज और फिल्मों (Upcoming series & movies) की पूरी लिस्ट । उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करें ताकी उन तक भी ओटीटी रिलीज की जानकारी पहुंचें। साथ ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज से संबधित जानकारी के लिए हमारी साइट वेबहंगामा को फॉलो जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *