sipahi

क्या है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ की कहानी? जानिए फिल्म के किरदार और कहानी की पूरी डिटेल

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… देशप्रेम की भावना से लबरेज फिल्म ‘भुज’ के ट्रेलर को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं ट्रेलर (Bhuj trailer) देखने के बाद फिल्म ‘भुज’ की कहानी और किरदारों को लेकर भी फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अजय देवगन के फैंस के लिए हम ये खास आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें किरदार से लेकर कहानी तक, फिल्म ‘भुज’ की पूरी डिटेल आपको बताने जा रहे हैं।

बेहद प्रेरक है फिल्म ‘भुज’ की कहानी

ajay devgan in film bhuj

फिल्म ‘भुज’ की कहानी की बात करें तो ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।

सोनाक्षी सुंदरबेन तो संजय दत्त पगी के किरदार में आएंगे नजर

Sonakshi sinha and Sanjay dutt in film bhuj

वहीं सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘भुज’ की कहानी में सुंदरबेन जेठा मधापारया के किरदार में दिखेंगी, जिसने भुज की बाकी औरतों के साथ टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। सोनाक्षी के अलावा फिल्म में संजय दत्त का किरदार भी काफी रोचक है। दरअसल फिल्म में संजय दत्त “पगी” रणछोड़ दास सवा भाई रवारी का किरदार में नजर आएंगे, जोकि एक ऐसा शख्स है जो पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता लगा सकता है। पगी पाकिस्तान में रहकर वहां की खबरों को भारतीय खूफिया विभाग तक पहुंचाने का काम करता है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी ‘भुज’

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’

भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है। देखा जाए तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भुज वाकई में अजय देवगन के फैंस के लिए बेहतरीन सौगात साबित हो सकती है। वहीं इस फिल्म में अजय, सोनाक्षी और संजय दत्त जैसे एक्टर्स को रियल किरदारों में देखना अपने आप में रोचक होगा।

ये भी पढ़ें
Shershaah Teaser: अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’, जबरदस्त टीजर आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *