हुमा क़ुरैशी (Huma qureshi) बॉलीवुड फ़िल्म जगत की एक नामी चेहरा है, जिन्होंने अपने ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं अब हुमा क़ुरैशी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खासा हिट हो चुकी है। वेब सीरीज़ ‘लैला’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हुमा ने हाल ही में ‘महारानी जैसी वेब सीरीज़ से अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। वहीं बहुत जल्द हुमा क़ुरैशी , नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में नजर आने वाली है।
ऐसे में ये कहना ग़लत नही होगा कि अपनी अदाकारी के दम पर वो असली ओटीटी क्वीन बन चुकी हैं। हुमा क़ुरैशी के जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी कुछ ऐसी ऑनलाइन फिल्मों और सीरीज की बात कर रहे हैं।
हुमा क़ुरैशी की वेब सीरीज़ ‘लैला’ (Leila)
बात करे वेब सीरीज़ लैला (Leila) की तो जून 2019 में Netflix पर रिलीज हुई ये सीरीज भविष्य की कहानी है, 28 साल बाद कैसा रहेगा भारत का भविष्य। ये कहानी आपको 2050 में ले जाएगी, जहां भारत अब आर्यावर्त बन चुका है और अपने धर्म या जाति से अलग शादी करना ग़लत ही नहीं बल्कि पाप है और जिसने भी ये गलती कर दी उसका शुद्धीकरण किया जाता है। इस सीरीज़ में हुमा के किरदार शालिनी ने दूसरे धर्म के शख्स से शादी कर ऐसी ही गलती की है, जिसके बच्ची ‘लैला’ को अशुद्ध घोषित किया जा चुका है। ये कहानी शालिनी ओर उसकी बच्ची लैला के सर्वाइवल की है ।
हुमा क़ुरैशी की सीरीज़ महारानी (Maharani)
सोनी लिव की सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) हुमा क़ुरैशी की दूसरी वेब सीरीज़ है जिसने खासा सुर्खियां बटोरी हैं। कहानी की बात करे तो इस सीरीज की कहानी 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल पर इसकी पृष्भूमि रखी गई है। जिसमें हुमा ने रानी का किरदार निभाया है, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री हैं और एक दिन राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बन जाते हैं। दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल उठने लगते हैं, तो रानी के पति उत्तराधिकारी के रूप में रानी का नाम प्रस्तावित करते हैं।
इस तरह से घर के कामकाज तक सामित रहने वाली एक मामूली औरत एक दिन अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतर पड़ती है। ऐसे में एक अनपढ़ औरत, बिहार की इस सियासी दलदल में अपना सफर कैसे तय कर पाती है, उस संघर्ष को इस सीरीज में दिखाया गया है।
फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (ARMY OF THE DEAD)
हुमा क़ुरैशी बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। बता दें कि हुमा ने हॉलीवुड फ़िल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (ARMY OF THE DEAD) से अपना हॉलावुड डेब्यू किया है, जोकि Netflix पर उपलब्ध है । दरअसल, ये एक अमेरिकन हॉरर जॉम्बी डकैती फिल्म है, जिसका निर्देशन जैक स्नाइडर ने किया है। फिल्म में हुमा ने, गीता नाम की भारतीय महिला का किरदार निभाया है, जोकि जॉम्बीज के शहर में फंस जाती है।
‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O my darling)
वहीं हुमा कुरैशी बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में राजकुमार राव, और राधिका आप्टे के साथ नजर आने वाली हैं, जिसका जबरदस्त टीजर सामने आ चुका है।
हुमा क़ुरैशी के जन्मदिन के मौके पर हमारी तरफ़ से उनको ढेर सारी शुभकामनाएँ। आप भी उनके जन्मदिन के मौक़े पर उनकी वेब सीरीज़ को देख सकते है ।
इस आर्टिकल को हमारे लिए लिखा है इंटर्न अदनान फैज़ल ने, जो सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।