अपने रोचक कंटेंट के लिए जाने जाना वाला MX Player अब एजुकेशन सिस्टम पर आधारित वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’ (Shiksha Mandal) लेकर आ रहा है, जिसमें शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया जाएगा।
जी हां, बता दें कि एमएक्स प्लेयर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’ की औपचारिक घोषणा करते हुए इनके मुख्य किरदारों गौहर खान, गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा के फर्स्ट लुक जाहिर किए हैं। बता दें कि इस सीरीज में गौहर खान पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी, तो वहीं गुलशन देवैया कोचिंग सेंटर के संचालक के रूप में दिखेंगे। जबकि पवन मल्होत्रा शिक्षा माफिया के रूप में नजर आएंगे।
बात करें ‘शिक्षा मंडल’ (Shiksha Mandal) के कॉन्सेप्ट की तो सईद अहमद अफ़ज़ल के निर्देशन में बनी ये सीरीज देश की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में चल रहीं अपराधिक गतिविधियों से प्रेरित बताई जा रही है। जैसा कि देश की लचर शिक्षा व्यवस्था का हाल जग जाहिर है, जहां शिक्षा के नाम पर पैसे और पॉवर का खेल खुलेआम चलता है। वेब सीरीज में शिक्षा व्यवस्था की इन्ही खामियों को दिखाया जाएगा।
हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, वैसे किरदारों के पोस्टर और सीरीज की कॉन्सेप्ट को देख इतना तो साफ हो चुका है कि ‘शिक्षा मंडल’ भी एमएक्स प्लेयर की बाकी सीरीज की तरह ही रोचक होने वाली है।