rocketry on ott

Rocketry on OTT: ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’, जानिए डेट और पूरी डिटेल

इसरो के रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन के जीवन पर आधारित आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री- द नम्बि इफेक्ट’ बीते दिनों काफी चर्चाओं में रही है। हालांकि इसे सिनेमाघरों में उतने दर्शक नहीं मिल पाए जितनी कि उम्मीद थी, ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी दर्शकों (Rocketry on OTT) के लिए रिलीज होने जा रही है।

जी हां, बता दें कि आर माधवन की पापुलर फिल्म रॉकेट्री (Rocketry on OTT) अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल, रॉकेट्री अमेजन प्राइम वीडियो पर 26 जुलाई से तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ चार भाषाओं में स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म हिंदी भाषा में ओटीटी पर कब तक रिलीज इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, वैसे दर्शक इसे फिलहाल अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं।

गौरतलब है फिल्म ‘रॉकेट्री- द नम्बि इफेक्ट’ पहली जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जहां ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। जबकि फिल्म अपने कंटेंट को लेकर देश में काफी चर्चित रहा है और लोगों ने इसे सराहा भी। जैसा कि ये फिल्म इसरो के रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन के जीवन से प्रेरित है, जिन्हें कभी जासूसी के आरोप में जेल गया था, पर  बाद में ये आरोप गलत साबित हुए । फिल्म में नम्बि नारायणन के निजी जीवन और रॉकेट साइंस की दिशा में उनके किए गए योगदान को दिखाया गया है।

फिल्म ‘रॉकेट्री’ में माधवन ने नम्बि नारायणन की मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही फिल्म के निर्देशन का काम भी संभाला है। देखा जाए तो भले ही ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाई हो, पर फिल्म को लेकर माधवन को काफी तारीफें मिली हैं। बता दें कि फिल्म ‘रॉकेट्री’ में शाहरुख खान ने भी कैमियो किया है। ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज (Rocketry OTT Release) का दर्शकों का खास इंतजार रहा है, जोकि अब खत्म होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *