जॉन अब्राहम की सुपर सोल्जर फिल्म ‘अटैक’ थिएटर के बाद जल्द ही ओटीटी (Attack OTT Release) पर रिलीज होने जा रही है। जी हां, चलिए आपको बताते हैं कि आप कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म।
गौरतलब है कि ‘अटैक’ भारत की सबसे बड़ी साइंस एक्शन फिल्म है, जोकि 1 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई थी। पर थिएटर में फिल्म कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। बता दें कि फिल्म ‘अटैक’ में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अब फिल्म अटैक की ओटीटी रिलीज (Attack OTT Release) डेट सामने आई है, मालूम हो कि ‘अटैक: पार्ट 1’ इसी महीने 27 मई को ज़ी5 पर रिलीज होगी।
फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक ऐसे सुपरसोल्जर की भूमिका निभाई है, एक हादसे के बाद जिसका गर्दन से नीचे का पूरा शरीर बेकार हो जाता है। वहीं रकुल प्रीत सिंह एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जो सोल्जर के शरीर को उसके दिमाग में चिप लगाकर दुरुस्त करने की कोशिश करती है। इसके बाद सोल्जर दोबारा से लड़ने लायक बनाता हैं और फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।