सनी देओल के बेटे करण (Karan Deol) और उनके चाचा अभय देओल (Abhay Deol) ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘वेले’ (Film Velle) के जरिए खासा सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर ताजा खबर ये है कि फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के एक महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (Velle on Amazon) पर भी स्ट्रीम हो चुकी है।
जी हां, बता दें कि करण और अभय देओल की फिल्म ‘वेले’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। बात करें इस फिल्म की तो ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी कॉलेज के तीन लड़को के इर्द-गिर्द रची गई है। ये तीनो बेहद वेले होते हैं जिनकी जिंदगी में अचानक बदलाव आता है, जब उनके ग्रुप में एक लड़की आती है और उसके किडनैपिंग का प्लान बनाते हैं पर वहीं उस लड़की की असल में किडनैपिंग हो जाती है। इसके अलावा कहानी में एक और ट्विस्ट ये ही कि ये एक कहानी है, जिसे अभय देओल का कैरेक्टर बतौर डायरेक्टर अपनी हीरोइन (Mouni Roy) को सुना रहा होता है।
अब असल में माजरा क्या है, ये जानने के लिए तो आपको ये फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम (Velle on Amazon) हो रही है, जहां आप इसे देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म को देवेन मुंजाल ने निर्देशित किया है, जबकि आरुषी मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा और रजनीश खनुजा ने इसे निर्मित किया है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की कंपनी अजय देवगन फिल्म्स ने इसे प्रस्तुत किया है।
गौरतलब है कि देओल परिवार, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का नामी परिवार है, जिसकी तीनो पीढ़ियां अब इंडस्ट्री में सक्रीय है। धर्मेंद्र के बाद बेटे सनी देओल-बॉबी देओल, भतीजे अभय देओत और अब उनके बाद पोते करण देओल भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए साल 2019 में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद 10 दिसम्बर 2021 में करण की दूसरी फिल्म ‘वेले’ सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी।
Nice I formation. I will must watch this movie. As Im in winter vacation.