बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन को सबसे अलग और धमाकेदार बनाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं। ऐसे में जहां अब तक इस शो के टीवी से 6 हफ्ते पहले ओटीटी पर प्रीमियर होने की खबरें सुनने को मिल रही थी, तो वहीं अब बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि शो के डिजिटल संस्करण यानि Bigg Boss OTT को बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan johar) होस्ट करने जा रहे हैं।
वैसे तो ऐसी खबरें पहले से आ रही थी कि Bigg Boss OTT को सलमान खान नहीं बल्कि कोई दूसरा सेलिब्रिटी होस्ट कर सकता है। ऐसे में इसके लिए सिडनाज यानि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के नाम भी सामने आए थे। पर अब इसके लिए करण जौहर (Karan johar) के नाम पर मुहर लग चुकी है। जी हां, बता दें कि 24 जुलाई को इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि Bigg Boss OTT को करण जौहर होस्ट करेंगे।
Bigg Boss OTT के होस्ट बनते ही करण जौहर आए ट्रोलर्स के निशान पर
गौरतलब है कि Bigg Boss OTT के होस्ट के रूप में करण जौहर का नाम सामने आने पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी मचा है। एक तरफ जहां करण के फैंस इसे लेकर खुश हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स Bigg Boss OTT के बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने करण जौहर के खिलाफ मुहीम चला दी है और ऐसे में Karan johar को लेकर कई मीम्स भी वायरल होने लगे हैं।
Bigg Boss OTT में दर्शक देख सकेंगे शो के शुरुआती छह हफ्ते का कंटेंट
वहीं बात करें Bigg Boss OTT की तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने इसे डिजिटल करने का प्लान किया है, जिसके तहत शो के शुरुआती छह हफ्ते का कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर 8 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि डिजिटल प्रीमियर के चलते अधिक से अधिक फैंस शो से जुड़ सकेंगे।