Bigg Boss 15

टीवी से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है Bigg Boss 15, बिलकुल अलग होगा शो का फॉरमेट

ये डिजिटल एंटरटेनमेंट का जमाना है… जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो वहीं अब टीवी का सबसे पापुलर शो भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की जो बाकी सभी सीजन से बिलकुल अलग होने जा रहा है। शो के नाम से लेकर फॉरमेट सब में बदलाव किया गया है… और सबसे बड़ी बात कि इस बार टीवी से 6 हफ्ते पहले ओटीटी पर बिग बॉस का प्रीमियर होने जा रहा है। चलिए आपको शो के नए फॉरमेट की डिटेल जरा विस्तार में बताते हैं।

6 हफ्ते पहले ओटीटी पर होगा Bigg Boss 15 का प्रीमियर

दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने इसे डिजिटल करने का प्लान किया है। जिसके तहत शो के शुरुआती छह हफ्ते का कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके बाद Bigg Boss 15 कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि डिजिटल प्रीमियर के चलते अधिक से अधिक फैंस शो से जुड़ सकेंगे।

Bigg Boss OTT’ के नाम से लॉन्च होगा नया सीजन

डिजिटल प्रीमियर के लिए शो के नाम में भी बदलाव कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस का नया सीजन ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते साल भी कि शो के नाम में बदलाव किया गया था, जब शो का 14वां सीजन ‘बिग बॉस 2020’ के नाम से टेलीकास्ट किया गया था।

3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा बिग बॉस 15

पिछले साल जहां बाद में बिग बॉस शो की अवधि बढ़ाई गई थी, वहीं इस बार पहले से ही शो की अवधि 3 महीने से बढ़ाकर 6 महीनों तक की कर दी गई है। जिसमें ओटीटी के शुरूआती 6 सप्ताह भी शामिल हैं। वैसे शो की होस्टिंग इस बार भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान ही करेंगें।

बिग बॉस 15 में कॉमनर्स के पास होगी अधिर पावर

इस बार बिग बॉस के सीजन में ‘कॉमन फैक्टर’ प्रभावी रहेगा। Bigg Boss 15 में सिलेब्रिटीज के साथ ही कॉमनर्स की भी एंट्री मिलेगी, साथ ही कॉमनर्स को कुछ ‘अनकॉमन पावर्स’ भी दिए जाएंगे। जिसके जरिए वो ये चुनाव कर सकेंगें कि किस कंटेस्टेंट को शो में वो बनाए रख सकते हैं और किसे घर भेजना चाहते हैं।

ये सेलेब्स हो सकते हैं बिग बॉस 15 का हिस्सा

वहीं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के रूप में कई सारे सेलेब्स की नाम की चर्चाएं हो रही हैं, जिनमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लेकर लिए क्रिकेटर वरुण सूद (Varun Sood), बालिका वधु फेम नेहा मार्दा (Neha Marda), बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla), टीवी एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan), सुरभि चंदना (Ankita Lokhande), दिशा वकानी (Disha Vakani) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-
Mimi release date: जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी कृति सेनन की ‘मिमी’, जानिए डेट और पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *