क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन तो होते है पर आप वहां अपने मनमुताबिक शोज को चुन नहीं पाते हैं? स्क्रीन पर घंटों स्क्रॉल करने के बावजूद आपको अपनी पसंदीदा फिल्में और सीरीज नहीं मिल पाती हैं। तो बता दें कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स लेकर आया है, जिसमें Netflix के सीक्रेट कोड्स के जरिए आप आसानी से अपने पसंदीदा जॉनर की फिल्में और सीरीज देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स का एडिशनल फीचर्स यूजर्स एक्सपीरिएंस को बनाएगा बेहतर
दरअसल, ये डिजिटल सिनेमा का युग है, जहां मनोरंजन पाना तो आसान हो चुका है, पर बेहतर कंटेंट पाना उतना ही मुश्किल। वहीं पूरी दुनिया में पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix), अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नये तरीके तलाशता रहता है। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स कुछ एडिशनल फीचर्स लेकर आया है, जिसके जरिए यूजर्स को किसी स्पेसिफिक क्राइटेरिया के हिसाब से सही शोज को चुन सकेंगे।
दरअसल, Netflix के सीक्रेट कोड्स के लिए एक डायरेक्टरी है, जिसमें स्पेसिफिक नंबर कोड से किसी जॉनर विशेष की फिल्में और सीरीज को एक्सेस किया जा सकता है। ये ठीक वैसे ही है, जैसे कि कई कंप्यूटर गेम्स चीट कोड ऑफर करते हैं, जहां चीट कोड्स से गेम में हिडेन फीचर या एडिशनल फंक्शनलिटी को एक्सेस किया जा सकता है। यहां आप Netflix के सीक्रेट कोड्स के जरिए आसानी से अपने पसंदीदा जॉनर की सीरीज को एक्सेस कर सकते हैं।
ये हैं स्पेसिफिक जॉनर के लिए Netflix के सीक्रेट कोड्स
हम आपको यहां आपको कुछ ऐसे ही Netflix के सीक्रेट कोड्स बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा जॉवर को एक्सेस कर सकते हैं।
- Bollywood movies – 5480
- Indian dramas – 5051
- South Indian Cinema – 81404071
- Hollywood action movies – 2788232
- Movie based on real life – 920
- Comedies – 6548
- Emotional movies – 4136
- Movies Directed by women – 2974953
- Action & adventure – 1365
- Sci-fiction & Fantasy – 1492
तो ये हैं कुछ जॉनर विशेष की लिए स्पेसिफिक नंबर कोड जिसके जरिए आप इन जॉनर की फिल्में और सीरीज तक आसानी से पहुंच सकते हैं। वैसे आपको सभी कोड याद रखने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने पसंदीदा जॉनर का सीक्रेट कोड याद रखिए और उसके जरिए अपने मनमुताबिक फिल्में और शोज देखिए। बता दें कि नेटफ्लिक्स के इन सीक्रेट कोड्स को यूज करने के लिए आपको नेटफ्लिक्स के ब्राउजर को ओपन करना होगा. ये ट्रिक ऐप में काम नहीं करता है।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल से आपका ओटीटी यूजर्स एक्सपीरिएंस बेहतर होगा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर करें, ताकि उन तक भी नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी, सोनी लिव और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारी आसानी से पहुंच सके।