Fast Laughs

Netflix लाया है TikTok जैसा मजेदार फीचर Fast Laughs, जानिए कैसे उठा सकते हैं लुत्फ

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स यूजर्स को लुभाने के लिए लगभग हर रोज कुछ नया कंटेंट परोस रहा है, पर अब इन सबसे एक कदम आगे जाकर वो यूजर्स के लिए TikTok जैसा मजेदार फीचर लेकर आया है। जी हां, आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने फास्ट लाफ (Fast Laughs) नाम का नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर एड किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स, नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज और फिल्मों की फनी क्लिप्स को देख और शेयर कर सकेंगे।

netflix new feature

दरअसल, Fast Laughs फीचर पहले यूरोपीय देशों में मार्च में रोलआउट किया गया था, इसके बाद अब इसकी टेस्टिंग भारत में भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के कुछ यूजर्स को तो ये नया फीचर दिखना भी शुरू हो चुका है। बता दें कि इस फीचर को नेटफ्लिक्स ऐप के नैविगेशन मेन्यू में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है, जहां ‘फास्ट लाफ’ पर टैप करते ही क्लिप्स एक के बाद एक प्ले होना शुरू हो जाएंगें। यहां खास बात ये है कि ऐसी क्लिप्स देखने के दौरान आप प्ले बटन पर टैप कर उस सीरीज या फिल्म को देखना शुरू कर सकते हैं, जहां से ये क्लिप्स लिए गए हैं।

Fast laughs

इसके अलावा आप चाहें तो उस सीरीज या फिल्म को बाद में देखना चाहें, तो उसे अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। वहीं नेटफ्लिक्स के ‘फास्ट लाफ’ में दिखने वाली क्लिप्स अगर आपको पसंद आती है तो आप इसे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर पर शेयर भी कर सकते हैं। वैसे इंडिया में फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग प्रोसेस में है। ऐसे में हो सकता है आपको इस फीचर का लुत्फ लेने के लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़े।

इस बारे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के संयोजकों का कहना है किने यूजर्स के लिए हम नेटफ्लिक्स एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नये तरीके तलाशते रहते हैं, चूंकि देखा गया है कि अक्सर लोगों को कॉमेडी देखना पसंद होता है, ऐसे में ये फीचर कॉमेडी और क्लासिक सीन्स को डिस्कवर करने का शानदार तरीका हो सकता है।

ये भी पढ़ें-
Hindi classic movies online: ओटीटी पर मौजूद हैं ये क्लासिक फिल्में, क्या आपने देखी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *