खेल का जुनून अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिट फॉर्मूला बन चुका है, तो वहीं दर्शकों के लिए पसंदीदा जॉनर भी.. खेल पर आधारित फिल्में इन दिनों खूब पसंद की जा रही हैं। हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म साइना (Saina) को दर्शकों के प्यार के साथ ही समीक्षकों की सराहना भी काफी मिली थी। हालांकि भारत में कोरोना की लहर के चलते इसे थिएटर में उतने दर्शक नहीं मिल सकें जितने की ये फिल्म हकदार थी, ऐसे में अब फिल्म साइना के मेकर्स ने इसे अधिक से अधिक फैंस तक पहुंचाने के लिए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
अमेजन पर रिलीज होगी फिल्म ‘साइना’
जी हां, आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा की बेहद चर्चित फिल्म ‘साइना’ डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। दरअसल, अमेजन प्राइम ने हाल ही में ‘साइना’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। फिल्म साइना के अमेजन प्राइम पर रिलीज के बारे में अमेजन प्राइम वीडियो के इंडियन डायरेक्टर और हेड कंटेंट विजय सुब्रमण्यिन का कहना है कि, ‘हमें साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक ‘साइना’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, असल जिंदगी के चैंपियन की प्रेरणादायक कहानी को परिणीति चोपड़ा के सशक्त अभिनय ने शानदार बना दिया है’।
Like everything about @NSaina, this trailer is🏅
Meet #SainaOnPrime on April 23.@ParineetiChopra #AmoleGupte @Manavkaul19 @eshannaqvi #BhushanKumar #KrishanKumar @deepabhatia11 @sujay_jairaj @raseshtweets @AmaalMallik @manojmuntashir @kunaalvermaa77 pic.twitter.com/FB5i5EQVrp
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 16, 2021
विजय सुब्रमण्यिन आगे कहते हैं कि ‘फिल्म साइना ने हमारी कंटेंट पेशकश को भी नए आयाम दिए हैं, हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उनके घरों की सुरक्षा और सुविधा वाले माहौल में नई-नई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद लेने का विकल्प प्रदान करके बेहद खुश हैं’। बता दें कि 23 अप्रैल को फिल्म साइना (Saina) भारत समेत 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसके बाद फैंस घर बैठे ‘साइना’ को देख सकंगे।
साइना के किरदार में दिल जीत चुकी हैं परिणीति
View this post on Instagram
बात करें फिल्म साइना Saina की तो इसका निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज और फ्रंट फुट पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभाया है और साइना के किरदार में बेहतरीन अभिनय के लिए परिणीति को काफी तारीफें भी मिली हैं। वहीं खुद साइना नेहवाल ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म का खूब प्रचार प्रसार किया है।