साल 2018 में आई ऑल्ट बालाजी की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अपहरण’ ने खासा सुर्खियां बटोरी थी। सीरीज के डायलॉग्स से लेकर किरदार अभी तक लोगों के ज़ेहन में बसे हैं और इन्हीं यादों को ताजा करने एक बार फिर ये सीरीज नए अंदाज में फैंस के बीच वापस आने वाली है। जी हां, आपको बता दें कि अपहरण सीजन 2 जल्द आने जा रहा है और पहले सीजन की तरह ही इस बार भी इसमें भरपूर रोमांच और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।
इस बार यूरोप में रुद्र करेगा धमाल
दरअसल, अपहरण सीजन 2 की कहानी पहले सीजन की कहानी से 2 साल बाद की रखी गई है और अबकी उत्तराखंड के बजाए कहानी यूरोप में सेट की गई है। हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने अपहरण सीजन 2 की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि “ हमारे रुद्र प्रताप इस बार यूरोप पहुंच गए हैं, अब फॉरेन में किसका कटेगा? अपहरण सीजन 2 की देखिए कुछ झलक।
Humaare Rudra Shrivastava iss baar Europe pohach gaye! Ab foreign mein kis kis ka katega?
Dekhiye, a sneak peek of #ApharanSabkaKatega Season 2! @ektarkapoor #AronodaySingh @Nnidhisin @saanandverma @singhiskingh @ThisIsHowWeDing @varunbadola7 pic.twitter.com/rMpVfTvDRv— ALTBalaji (@altbalaji) April 12, 2021
पहले सीजन की कहानी थी दिलचस्प
वैसे अगर बात हम अपहरण के पहले सीजन की करें तो अरुणोदय सिंह स्टारर ये एक्शन-थ्रिलर रुद्र नाम के एक पुलिस वाले की कहानी थी। जिसमें रुद्र को अपनी ईमानदारी के चलते भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम में जेल जाना पड़ता है और जब वो वापस आता है, तो वो अपनी लाइफ को पटरी पर लाने के लिए खुद ही जुर्म का रास्ता पकड़ लाता है। उसे एक लड़की के अपहरण की फिरौती मिलती है, रुद्र इसे आसान समझकर स्वीकार कर लेता है, क्योंकि ये फिरौती खुद उस लड़की की सौतेली मां देती है।
पर अपहरण के दौरान ही लड़की का कत्ल हो जाता है और तभी रुद्र की नौकरी भी बहाल कर दी जाती है, जिसके चलते उसी लड़की के अपहरण की जांच रुद्र को मिल जाती है। ऐसे में रुद्र इस अजीबोगरीब स्थिति से कैसे बाहर निकल पाता है, वो देखने लायक है और उससे ये सीरीज काफी रोमांचक बन पड़ी है। इस सीरीज में अरुणोदय सिंह, निधि सिंह, माही गिल, मोनिका चौधरी, वरुण वडोला और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आए थें।
वैसे इस बार जैसा कि इस सीरीज की कहानी उत्तराखंड से उठाकर यरोप में सेट कर दी गई है, ऐसे में सीजन 2 की कहानी को लेकर पहले से ही एक सस्पेंस बन रखा है, जो दूसरे सीजन के लिए अलग ही दिलचस्पी जगाती है। हालांकि अभी तक अपहरण सीजन 2 की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
Nice