डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता को देखते हुए छोटे से लेकर बड़े फिल्मी कलाकार आज ओटीटी की तरफ रूख कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का नाम भी शुमार हो चुका है। जी हां, आपको बता दें कि रितेश देशमुख बहुत जल्द एक सोशल कॉमेडी फिल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, ये फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही है, जिसका निर्देशन खूबसूरत (2014) और वीरे दी वेडिंग (2018) जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शशांक घोष करेंगे। वहीं इसका लेखन और निर्माण का जिम्मा लिया है द डर्टी पिक्चर, किक, एक विलेन और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले स्क्रीनराइटर रजत अरोड़ा ने। बताया जा रहा है कि फिल्म में रितेश का किरदार रियलस्टिक न होकर लार्जर देन लाइफ हने वाला है। मेकर्स इस फिल्म के लिए रितेश देशमुख के अपोजिट किसी साउथ एक्ट्रेस को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।
वहीं अगर बात करें इस फिल्म के फ्लोर पर आने की तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरूआत में ही होनी थी, पर कोराना की दूसरी लहर के चलते ये सम्भव नहीं हो पाया। ऐसे में जैसे ही कोराना संक्रमण रूकता है और महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग की अनुमति मिलेगी, इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रहे महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा प्रोजोक्ट की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसका निर्देशन सैराट फेम नागराज मंजुले करेंगे। वहीं सूत्रों की माने तो इसके अलावा रितेश देशमुख ने कि रोनी स्क्रूवाला के बैनर के लिए एक दसूरी फिल्म भी साइन की है। वैसे फिलहाल तो रितेश देशमुख के फैंस के लिए उनकी डिजिटल डेब्यू वाली फिल्म ही सबसे खास होने वाली है। क्योंकि देखने वाली बात होगी कि डिजिटल प्लेटफॉर्म बाकी फिल्मी सितारों की तरह रितेश कितना कमाल रर पाते हैं।