September OTT Release

September OTT Release: ‘मनी हाइस्ट-5’ से लेकर ‘कोटा फैक्ट्री-2’ और ‘भूत पुलिस’ तक, सितम्बर में ओटीटी पर होगा जमकर धमाल

सिनेमाघर खुल चुके हैं, पर अभी भी एंटरटेनमेंट की असली डोज़ तो ओटीटी पर ही मिल रही है। खासकर इस सितम्बर के महीने में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनमें ‘मनी हाइस्ट 5’ से लेकर ‘कोटा फैक्ट्री 2’ और ‘भूत पुलिस’ तक शामिल है। तो चलिए जानते हैं सितम्बर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों (September OTT Release) के बारे में बताने जा रहे हैं।

मनी हाइस्ट 5 (Money Heist 5)

September OTT Release - Money Heist 5

सितम्बर ओटीटी रिलीज (September OTT Release) की शुरूआत नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से हो रही है। बता दें कि मनी हाइस्ट का आखिर और पांचवा सीजन जो दो भागों में रिलीज हो रहा है, जिसमें पहला भाग 3 सितम्बर को रिलीज होगा। गौरतलब है कि ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश क्राइम सीरीज (Le Casa De Papel) है, जिसके चार सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुके हैं। कहानी की बात करें तो ये सीरीज दुनिया की सबसे बडी डकैती रॉयल मिंट ऑफ स्पेन की डैकेती पर बेस्ड है।

ब्लैक विडो (Black Widow)

September OTT Release - Black widow

September OTT Release की लिस्ट में हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘ब्लैक विडो’ भी शामिल है। स्कारलेट जोहानसन स्टारर ये फिल्म एवेंजर्स टीम की मेम्बर ब्लैक विडो के बारे में हैं। बता दें कि ‘ब्लैक विडो’ हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू और कनाडा में डिज़्नी प्लस हॉस्टार पर 3 सितम्बर से स्ट्रीम होगी।

हेलमेट (Helmet)

helmet

3 सितम्बर को ज़ी5 की फिल्म हेलमेट भी रिलीज हो रही है, जिसमें अपारशक्ति खुराना और प्रनूतन बहल मुख्य किरदार नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो ये एक रोमांटिक सोशल कॉमेडी है, जो कॉन्डम को लेकर लोगों की झिझक और सोच व्यक्त करती है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड स्टार डीनो मोरिया ने सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है, जबकि निर्देशन सतराम रमानी ने किया है।

मुंबई डायरीज़ (Mumbai Diaries 26/11)

Mumbai Diaries 26/11 Trailer

9 सितम्बर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ रिलीज हो रही है, जोकि मुंबई अटैक्स की घटना से प्रेरित एक फिक्शनल ड्रामा सीरीज है। असल में इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से 26/11 की रात डाक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने पूरे साहस के साथ इमरजेंसी स्थिति को संभाला था। बता दें कि अमेज़न प्राइम की इस वेब सीरिज में कोंकणा सेन, मोहित रैना, श्रेया धनवंतरी, टीना देसाई, सत्यजीत दुबे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नज़र आने वाले हैं।

क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है (Kya Meri sonam gupta bewafa hai)

क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है

10 सितम्बर को ज़ी5 पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है? रिलीज़ होने वाली है। फिल्म 2016 में हुई वायरल घटना से प्रेरित है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल जहां लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी, विजय राज़ और बिजेंद्र काला जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

भूत पुलिस (Bhoot police)

September OTT Release - Bhoot police

सितम्बर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली अगर किसी फिल्म का फैंस को सबसे अधिक इंतजार है तो वो ‘भूत पुलिस’। गौरतलब है कि पवन कृपलानी निर्देशित ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सैफ़ अली ख़ान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगें। फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

एनाबेल सेतुपति (Annabelle sethupathi)

Annabelle sethupathi

वहीं 17 सितम्बर को तापसी पन्‍नू स्‍टारर एनाबेल भी डिज्‍नी प्लस हॉटस्टार पर सेतुपति रिलीज होगी। इस हॉरर कॉमडी फिल्म में तापसी के साथ विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।

अनकही कहानियां (Ankahi Kahaniya)

Ankahi Kahaniya

17 सितंबर को नेटफ्लिक्स की एंथॉलजी सीरीज ‘अनकही कहानियां’ भी रिलीज़ होगी। दरअसल, ये तीन अलग अलग तरह की कहानियों की सीरीज है, जिसमें कुणाल कपूर, ज़ोया हुसैन, अभिषेक बनर्जी, रिंकू राजगुरु, निखिल द्विवेदी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कोटा फैक्ट्री 2 (Kota factory season 2)

Kota factory series

वहीं टीवीएफ की पापुलर सीरीज कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन 24 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। गौरतलब है कि कोटा फैक्ट्री, भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन अप्रैल 2019 में टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी राजस्थान के मशहूर शहर कोटा को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। ऐसे में घर से दूर पढ़ाई के बोझ के चलते छात्रों को किस तरह की मनोस्थिति से गुजरना पड़ता है, इस सीरीज में बड़े रोचक तरीके से दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें-
नेटफ्लिक्स लेकर आया है रोमांटिक ड्रामा Aryan & Meera, यहां देखिए पहला एपिसोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *