हीरामंडी

मनीषा कोईराला, जूही चावला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आएंगी ये 18 एक्ट्रेास

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सीरीज के कास्ट से लेकर कहानी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में ताजा जानकारी है ये है कि इस सीरीज में एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 18 एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

गौरतलब है कि ‘हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है, जिसकी औपचारिक घोषणा हाल ही की गई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होने वाली ये सात एपिसोड की एक वेब सीरीज है, जिसके तीन और आखिर एपिसोड को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे। जबकि बाकी 6 एपिसोड को विभु पुरी निर्देशित करेंगे, जो भंसाली को फिल्म सावरियां में असिस्ट कर चुके हैं। वहीं अब सीरीज के स्टारकास्ट के लेकर को भी जानकारी सामने आने लगी हैं।

कैमियो रोल में नजर आएंगी जूही चावला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेब सीरिज हीरामंडी में कुल 18 एक्‍ट्रेस को कास्‍ट किया गया है, जिसमें मनीषा कोईराला, जूही चावला, सोनाक्षी सिन्‍हा, संजीदा शेख, निम्रत कौर, डायना पेंटी जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में जूही चावला का कैमियो रोल है, जबकि बाकी एक्ट्रेस फुल फ्लेजेड रोल में हैं।

वेश्या वर्ग की कहानी दिखाएगी ‘हीरामंडी’

गौरतलब है कि इससे पहले मनीषा कोईराला संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी: द म्‍यूजिकल’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं बाकी एक्ट्रेस का ये संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का पहला अनुभव होगा। वहीं कहानी की बात करें तो वेब सीरीज प्री इंडीपेंडेंस एरा में स्थापित होगी, जिसमें लाहौर के एक वेश्या वर्ग की कहानी को दिखाया जाएगा। असल में इसमें वेश्या वर्ग की कल्चरल रिएलिटीज को दिखाया जाएगा। इस शो के केन्द्र में राजनीति, उत्तराधिकार, प्यार व विश्वासघात को रखा गया है।

संजय लीला भंसाली बताते हैं कि इस प्रकार का प्रोजेक्ट पिछले 14 सालों से उनके दिमाग में चल रहा था। ओटीटी प्लेटफार्म ने वेश्यावृत्ति पर आधारित जीवन को दिखाने के लिए एक विशेष स्वतंत्रता प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *