स्वतंत्रता दिवस को आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं, जब देश 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। ऐसे में इस वक्त फिजाओं में देश प्रेम का राग उमड़ रहा है और इस राग को छेड़ने के लिए देश प्रेम की भावना से लबरेज फिल्म ‘शेरशाह‘ (Shershaah) का गाना ‘जय हिंद की सेना’ (JaiHind Ki Senaa Song) रिलीज हो चुका है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरपूर फिल्म ‘शेरशाह’ के ट्रेलर को जहां फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं ट्रेलर के बाद देशप्रेम की भावना से लबरेज फिल्म का नया गाना ‘जय हिंद की सेना’ रिलीज हुआ है।
बता दें कि ‘जय हिंद की सेना’ गाने के बोल लिखे हैं मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने, जबकि इस गाने को गाया और कम्पोज किया है विक्रम मोंट्रोस ने। वहीं ये गाना पूरी तरह से भारतीय सेना के पराक्रम को दर्शाता है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में अपनी सेना की टुकड़ी के साथ ट्रेनिंग लेते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस गाने में कारगिल युद्ध के दृश्य भी दिखाए गए हैं।
करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ निकितिन धीर, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं देश के शहीद को समर्पित को इस फिल्म के रिलीज के लिए भी मेकर्स ने खास दिन चुना है। फिल्म ‘शेरशाह’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
वहीं इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अजय देवगन की ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अजय देवगन की भुज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनो देश के वीर सैनिक को समर्पित फिल्म है।