Bhuj

Bhuj: अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ के नए सॉन्ग Rammo Rammo और टीजर ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री

इन दिनों अगर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में किसी अपकमिंग फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है तो वो अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया‘। फिल्म (Bhuj) के ट्रेलर से लेकर गाने तक जहां फैंस के दिलों-दिमाग पर छा रहे हैं, वहीं मंगलवार को रिलीज हुए फिल्म के नए सॉन्ग Rammo Rammo और टीजर ने तो फैंस की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है।

जी हां, बता दें कि फिल्म ‘भुज’ (Bhuj) के रिलीज से ठीक दो दिन पहले 10 अगस्त को इसका नया सॉन्ग Rammo Rammo रिलीज किया गया है। असल में ये एक गुजराती लोकगीत है, जिसे उदित नारायण और नीति मोहन ने गाया है, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। वहीं गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस ट्रैक को संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा के साथ अन्य सहायक डांसरो पर फिल्माया गया है।

वहीं इसके अलावा मगंलवार, 10 अगस्त को फिल्म ‘भुज’ (Bhuj) का एक नया टीजर भी रिलीज किया गया है। जिसमें अजय देवगन का दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है। टीजर में अजय देवगन के सीनियर उनसे कहते हैं कि मेरे हिसाब से तो ये इम्पॉसिबल टास्क है, जिसके जवाब में अजय कहते हैं ‘सर मराठी हूं, जान जाएगी, लेकिन ज़ुबान नहीं’। यहां देखिए ये टीजर…

बता दें कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’

गौरतलब है कि भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ (Bhuj) के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है, जिसमें अजय देवगन के साथ प्रणीता सुभाष, सोनाक्षी और संजय दत्त, ऐमी विर्क और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *