हिंदी सिनेमा जहां जातिगत असमानता जैसे सामाजिक मुद्दे से दूर रहती है, तो वहीं साउथ सिनेमा ये काम बाखूबी कर रही है। इसकी बानगी है साउथसुपर स्टार धुनष की ‘असुरन’ और ‘कर्णन’ जैसी बड़ी फिल्में। इस कड़ी में अब साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सूर्या की वेब सीरीज आ रही है ‘जय भीम’ (JAI BHIM) जिसका मोशन पोस्टर सामने आया है।
2 नवम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी ‘जय भीम’
गौरतलब है कि इस सीरीज का निर्माण खुद सूर्या और उनकी फिल्म एक्ट्रेस पत्नी ज्योतिका ने किया है, जबकि सीरीज को लिखा और निर्देशित किया है टीजे ज्ञानवेल ने। बता दें कि वेब सीरीज ‘जय भीम’ Amazon Prime Video पर दीवाली के खास मौके पर 2 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। जहां कुछ दिनों पहले ही सीरीज के रिलीज डेट को रिवील किया गया है, वहीं अब इसका मोशन पोस्टर सामने आया है।
बात करे ‘जय भीम’ के मोशन पोस्टर की तो इसकी शुरूआत मेज पर रखे भारतीय संविधान की झलक से होती है तो वहीं आखिर में अभिनेता सूर्या दलितों के हक के लिए लड़ रहे वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये सीरीज डा. भीमराव अंबेडकर से प्रेरित है, जिसमें सूर्या एक वकील के रूप में दलित वर्ग के हक की लड़ाई लड़ते नजर आने वाले हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘जय भीम’ का मोशन पोस्टर काफी प्रभावी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित है, जोकि रिटायर्ड मद्रास हाईकोर्ट जज के चंदारू के जीवन से प्रेरित है, जिन्होनें आदिवासियों के हित में केस लड़ा था। फिल्म में सूर्या के अलावा प्रकाश राज, राव रमेश, मनीकंदन,लिजोमोल जोस और मलयालम अभिनेत्री राजिशा विजयन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है।
वैसे देखा जाए तो जब से ‘जय भीम’ का पोस्टर सामने आया है फैंस इस सीरीज के लिए खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये सीरीज फैंस के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।