Amazon prime best series

Amazon prime best series: अमेज़न प्राइम की बेस्ट हिंदी सीरीज, जिनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है

नेटफ्लिक्स के बाद भारत में अगर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सबसे अधिक लोकप्रियता पाई है तो वो है अमेज़न प्राइम वीडियो। Amazon prime पर आज क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिकल ड्रामा, हर तरह के जॉनर की सीरीज उपलब्ध हैं। इन सभी हालांकि, इतने सारे विकल्प में आपको क्या देखना चाहिए? यह काफी मुश्किल काम है, लेकिन परेशान न हों क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं अमेज़न प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज की लिस्ट, ताकी आपके चुनाव का काम आसान हो जाए। तो चलिए बात करते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज (Amazon prime best series) की…

द फैमिली मैन (The Family Man)

अमेज़न प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज (Amazon prime best series) की इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ । हाल ही में इसका दूसरा सीजन रिलीज The family man 2 हुआ जिसे फैंस के साथ क्रीटिक्स की भी खूब सराहना मिली है। सीरीज के किरदार से लेकर कहानी सब कुछ फैंस के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।

 Amazon prime best series - The family man

दरअसल, इस सीरीज के पापुलर होने की बड़ी वजह है इसका कंटेंट..  ‘द फैमिली मैन’ एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मनोज जिसमें मनोज बाजपेयी अंडर कवर एजेंट बने हुए हैं और उनका किरदार श्रीकांत अलग-अलग मिशन पर जाता है, इससे सीरीज में रोचकता बनती है। वहीं परिवार के लिए वो एक फैमिली मैन है जबकि देश के लिए जाबांज सैनिक। काम और परिवार के बीच फंसे फैमिली मैन श्रीकांत की लाइफ जर्नी का काफी रोचक है, जो कहानी के रूप में दर्शकों को बांधे रखती है।

पाताल लोक (Pataal lok)

अमेज़न प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज की इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है ‘पाताल लोक’ । वैसे नाम के चलते आप ये न सोचिएगा कि ये कोई पौराणिक कथा वाली सीरीज है, जिसमें धरती के नीच बसे लोक को दिखाया गया है। असल में ये इसी धरती पर बसे इंसानी समुदाय के बीच के वर्ग संघर्ष की कहानी है। इस कहानी का केंद्र है अपने घर-परिवार और अतीत से तंगहाल एक पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी, जो डिपार्टमेंट के साथ ही अपने परिवार के सामने भी खुद को साबित करने की जद्दोजिहद में जी रहा है ।

पाताल लोक वेब सीरीज
हांथीराम के किरदार में पाताल लोक के लिए जयदीप अहलावत ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

ऐसे में उसे जब एक हाई प्रोफाइल केस की जांच मिलती है तो वो कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटता। वहीं ये केस देखने में जितना ही हाई प्रोफाइल है, इसकी जड़े उतनी ही नीचे तक पहुंची हुई हैं, जिसके जांच के जरिए समाज के ऊपरी तबके से लेकर निचले तबके की कई काली परतें खुलती जाती हैं। हांथीराम के किरदार में इस वेब सीरीज के जरिए जयदीप अहलावत ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

मेड इन हैवन (Made in heaven)

जोड़िया आसमान में बनती हैं और धरती पर शादी के साथ उनका मिलन होता है, ये आम धारणा सदियों से चली आ ही है। पर आज के समय में शादी के साथ ही गलत धारणाएं भी खूब चल रही हैं। ज़ोया अख्तर द्वारा निर्मित सीरीज मेड इन हैवन (Made in heaven) भी शादी के बहाने रची गई इन धारणाओं पर चोट करती हैं।

Amazon prime best series - Made in heaven

कहानी की बात करें तो ये एक वेडिंग कंपनी मेड इन हैवन के इर्द-गिर्द रची गई है, जिसे दो लगा चला रहे हैं तारा( शोभिता धूलीपाल) और करण ( अर्जुन माथुर) । तारा जहां निम्न मध्यमवर्ग की लड़की है, जिसने एक हाई क्लास लड़के से शादी की है, तो वहीं करण खुद गे हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों का सपना वेडिंग कंपनी ‘मेड इन हैवन’ को सफल बनाना है। ऐसे में वेडिंग प्लान के साथ दोनों अलग परिवारों से मिलते हैं और हर इस तरह से हर एपिसोड में एक शादी की कहानी दिखाई जाती है। कुल मिलाकर सीरीज काफी रोचक है।

मिर्जापुर (Mirrzapur)

अमेज़न प्राइम वीडियो को भारतीय दर्शकों में किसी सीरीज ने पहचान दिलाई है वो है मिर्जापुर। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोली है, जिसके किरदारों ने फैंस के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है।  कहानी की बात करें तो एक वर्चस्व की कहानी है, जो मिर्जापुर की पृष्ठभूमि पर रची गई है, जिसमें शहर के दबंग अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ ​​कालीन भैया को चुनौति देते हैं, एक मामूली वकील के बेटे बब्लू और गुड्डू।

Mirzapur
पहले सीजन की तरह मिर्जापुर 2 में भी कालीन भैया का दबदबा कायम है

ऐसे में अपनी धाक बनाए रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाला त्रिपाठी परिवार इन दोनो लड़कों को रास्ते हटाने का प्रयास करते हैं। जिसके लिए कालीन भैया का बेटा मुन्ना त्रिपाठी एक मुठभेड़ में बबलू को मार डालता है। इससे आगे की कहानी सीजन 2 में दिखाई गई है, जिसमें गुड्डू भैया (अली फ़जल) गैंगवार में अपनी पत्नी स्वीटी और भाई को खोने के साथ ही खुद भी बुरी तरह से ज़ख्मी हैं, पर गोलू (श्वेता त्रिपाठी और बहन डिम्पी के सहयोग से ये घायल शेर न सिर्फ दहाड़ मारता है बल्कि अपने सबसे बड़े दुश्मन मुन्ना का शिकार भी करता है।

पंचायत (Panchayat)

बात अगर Amazon prime best series की कर रहे हैं तो पंचायत (Panchayat) कैसे भूल सकते हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और फैज़ल मलिक जैसे कलाकारों की अदाकारी से सजी ये सीरीज काफी लोकप्रिय रही है। कहानी की बात करें तो TVF द्वारा बनाई गई ये वेब सीरीज एक शहरी इंजीनियर लड़के अभिषेक त्रिपाठी( जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो इंजीनियरिंग के बाद 6 डिजिट की सैलरी वाली जॉब की तलाश में है, पर उसे मिलती है एक छोटे से गांव में 20 हजार तनख्वाह वाली पंचायत सचिव की नौकरी। Panchayat

ऐसे में जब वो किसी तरह से मन मारकर गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने पहुंचता है, तो वहां भी उसे गांव के माहौल में सामांजस्य बिठाने में कई तरह की दिक्कते आती हैं। एक तरफ जहां उसके सामने आवास-बिजली से लेकर गांव के लोगों के सोचविचार के साथ तालमेल बिठाने की दिक्कत होती है, तो वहीं गांव के पंचायती साम्राज्य की राजनीतिक समीकरणों को समझना मुश्किल होता है, पर इसमें उसका साथ देता है सचिव ऑफिस ब्वॉय विकास ( चंदन रॉय)।

गांव को लोगों के साथ तालमैल बिठाते जहां अभिषेक जिंदगी का असल सबक सीख पाता है तो वहीं वो गांव की संकीर्ण मानसिकता को बदलने में भी काफी हद तक कामयाब रहता है।इस तरह इस वेब सीरिज में आपको सिर्फ कॉमेडी ही नहीं इमोशनल और सोशल ड्रामा भी देखने को मिलता है।

तो ये है Amazon prime best series की लिस्ट, उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करें। ताकी उन तक भी ओटीटी रिलीज की जानकारी पहुंचें।

One thought on “Amazon prime best series: अमेज़न प्राइम की बेस्ट हिंदी सीरीज, जिनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *