सुशांत सिंह राजपूत की यादें एक बार फिर से उनके चाहने वालों के ज़ेहन में ताजा हो चुकी है। जैसा कि 14 जून को उनकी पहली बरसी है, ऐसे में सुशांत के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी सभी उन्हें अपने तरीके श्रद्धांजली दे रहे हैं। इस कड़ी में ‘द फैमिली मैन’ स्टार मनोज बाजपेयी और सीरीज में जेके तलपड़े के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले शारिब हाशमी ने भी सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी अपनी यादे शेयर की हैं।
दरअसल, मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह राजपूत ने 2019 में आई फिल्म ‘सोनचिरैया’ में साथ में काम किया था। ऐसे में शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेताओं ने लंबा वक्त साथ में गुजारा था। ऐसे ही साथ में बिताए गए कुछ पलों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी बताते हैं कि सुशांत की एस्ट्रोनॉमी में काफी रुचि थी, ऐसे में वो अक्सर सितारों और ग्रहों के बारे बाते करते रहते थे। यहां तक कि फिल्म सोनचिरैया की शूटिंग के दौरान भी सुशांत एक महंगा टेलीस्कोप अपने साथ लाए थे, जिसके जरिए साथी कलाकारो ने भी ग्रहों-सितारों को देखने का अनुभव लिया था।
मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं कि जब उन्हें सुशांत की मौत के बारे में पता चला तो ये यकींन करना मुश्किल था कि वो दुनिया में नहीं रहें।
वहीं ‘द फैमिली मैन’ के जेके तलपड़े यानी शारिब हाशमी ने भी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ी यादों को शेयर किया है। शारिब हाशमी बताते हैं कि उनकी फिल्म ‘फिल्मीस्तान’ की स्क्रीनिंग पर सुशांत सिंह राजपूत से आए थे, तभी दोनों की मुलाकात हुई थी। उस वक्त सुशांत बॉलीवुड के स्टार बन चुके थे, पर फिर भी शारिब से बेहद अदब से पेश आए और उनकी काम की तारीफ भी की थी।
शारिब बताते हैं कि उन्हें सुशांत के साथ काम करने का मौका मिलते-मिलते रह गया। दरअसल, तभी ‘तकदूम’ नाम की एक फिल्म बन रही थी जिसमें सुशांत और परिणीति लीड करने वाले थे और इसी फिल्म में शारिब को भी एक मुख्य भमिका मिली थी। पर बाद में ये फिल्म किसी कारणों से नहीं बन पाई और प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। इसके कुछ दिनों बाद ही सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया और शारिब का उनके साथ काम करने का सपना धरा का धरा रह गया।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं, बीते साल 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई के अपने फ़्लैट में मृत पाये गए थे। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया गया था, पर बाद में ये मामला संदिग्ध होता चला गया। बता दें कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत पांच एजेंसियों ने अब तक सुशांत की मौत की जाँच की है, पर फिर भी ये स्पष्ट नहीं हो कि ये सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या नहीं।