कोरोना की दूसरी लहर के चलते सिनेमाघरों में एक बार सन्नाटा पसरने को है, जिसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट भी खिसकने लगी हैं। लेकिन इससे सिने प्रेमियों के लिए मनोरंजन का डोज़ नहीं रूकने वाला क्योंकि अप्रैल के महीने में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको अप्रैल में रिलीज होने वाली ऐसी हैं फिल्मों और सीरीज Upcoming OTT release के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें और लिस्ट जरूर चेक कर लें।
द बिग बुल
जी हां, ओटीटी दीवानों के लिए अप्रैल के महीने की शानदार शुरूआत होगी अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ से। बता दें कि ये फिल्म 80-90 के दशक में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े घोटाले पर आधारित है, जिसमें अभिषेक बच्चन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता से प्रेरित किरदार में नजर आने वाले हैं। 19 मार्च को रिलीज हुए फिल्म द बिग बुल के ट्रेलर में बेहद दिलचस्प सीन्स के साथ ही लीड किरदार की झलकियां मिल चुकी हैं, जिससे इस फिल्म के प्रति फैंस की दिलचस्पी जाग चुकी है।
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज, सोहम शाह, निखिल दत्ता, वरुण शर्मा, चंकी पांडे और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले सोनी लिव ओरिजिनल की लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992 में हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले की कहानी पेश की जा चुकी है। स्कैम 1992 को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल क्या गुल खिलाती है।
हैलो चार्ली
अप्रैल की Upcoming OTT release की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है फिल्म चार्ली। दरअसल, ‘हैलो चार्ली’ एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसके जरिए राज कपूर के नाती आदर खान अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जो कुछ इस तरह है कि फिल्म में चिराग रस्तोगी उर्फ चार्ली (आदर जैन) को मिला है एक गोरिल्ला को मुंबई से दीव ले जाने का काम। पर यहां कहानी में ट्विस्ट है क्योंकि ये कोई असल में गोरिल्ला नहीं बल्कि बैंक घोटाला कर दुबई भागने की फिराक में एक बैंक करप्ट ‘एम डी मकवाना’ है।
ऐसे इस एडवेंचरस सफर में चार्ली को कई सारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ नकली गोरिल्ले के साथ ही असली गोरिल्ला की मौजूदगी से भी इस फिल्म में कई सारे रोचक घटनाक्रम चलते रहते हैं। इस तरह से देखा जाए तो ये फिल्म काफी मजेदार होने वाली है, वहीं 22 मार्च को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर Hello Charlie Trailer ने तो माहौल ही बना दिया है।
अजीब दास्तान
वहीं अप्रैल में ही नेटफ्लिक्स के दर्शकों के लिए करण जौहर की फिल्म अजीब दास्तान भी आ रही है। कहानी की बात करें तो एंथोलॉजी ‘अजीब दास्तान’ चार निर्देशकों शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक शो है। इन चारों कहानियां में रिश्तों की उलझन और अजीब सी कशमकश है। इस तरह से ये मल्टी स्टारर शो है, जिसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूच, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
कुछ दिनों पहले रिलीज हुए अजीब दास्तां के टीजर से फिल्म में लव, थ्रिलर और लस्ट के साथ ही जबरदस्त रोमांच का आभास हो रहा है। वैसे इससे पहले करण जौहर चार कहानियों के साथ नेटफिलिक्स के दर्शकों को लस्ट स्टोरीज़ और हॉरर स्टोरीज जैसे रोमांचक फिल्मों की सौगत दे चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अजीब दास्तां के जरिए करण जौहर और नेटफिलिक्स की जुगलबंदी का क्या गुल खिलाती है। बता दें कि ‘अजीब दास्तान’ का प्रीमियर 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होना है।
रात बाकी है
फिल्म ‘रात बाकी है’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की एक ओरिजिनल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे ‘अनारकली ऑफ आरा’ के निर्देशक अविनाश दास ने बनाई है। गौरतलब है कि इसे बीते साल यानि 2020 में नवम्बर में ही रिलीज किया जाना था, पर किसी कारणों से फिल्म के रिलीज में देर हुई और अब ये इस साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही है। वैसे ये फिल्म अपनी कहानी को लेकर काफी समय से चर्चाओं में थी। दरअसल, इसकी कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित अतुल सत्य कौशिक के एक नाटक ‘बालीगंज 1990’ से प्रेरित है।
फिल्म एक प्रेमी युगल की कहानी है, जो 12 साल बाद एक रात को विचित्र परिस्थितियों मिलते हैं और उसी रात एक हत्या भी होती है जो अप्रत्याशित घटनाओं को जन्म देती है। इस तरह से प्यार, धोखा और बदले के ताने बाने पर आधारित ये फिल्म दिलचस्प लग रही है। बता दें कि इस इस फिल्म में हेट स्टोरी फेम पाउली डैम, अनूप सोनी, राहुल देव, दीपानिता शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मै हीरो बोल रहा हूं
अप्रैल की Upcoming OTT release की इस लिस्ट में ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘मै हीरो बोल रहा हूं’ भी शामिल है। दरअसल ये एक एक्शन ड्रामा सीरीज है, जिसमें ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एक्टर पार्थ समथान लीड रोल में नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो ये 90 के दशक के गैंगेस्टर्स की कहानी है, जो अपनी साख बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
इस तरह से देखा जाए तो इस सीरीज में अपनी रोमांटिक छवि के विपरित पार्थ बिलुकल अलग ही तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि ये सीरीज 20 अप्रैल को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज होगी।