बेस्ट कॉमेडी सीरीज

5 बेस्ट कॉमेडी सीरीज, जो आपको देंगी हंसने की असली वजह

स्टैंडअप कॉमेडी और कॉमेडी रियलिटी शो के दौर में दूसरों का मजाक बनाकर परोसी जाने वाली हंसी काफी सस्ती हो चुकी है। वहीं अच्छी कॉमेडी, रीमेक बनाने वाली बॉलीवुड के बस से भी बाहर हो चुकी है। ऐसे में शुक्र है ओटीटी प्लेटफॉर्म का, जहां सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित कुछ बेहतर सीरीज तो देखने को मिल जाती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही चुनिंदा कॉमेडी सीरीज की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, हम आपको यहां हिंदी की 5 बेस्ट कॉमेडी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

परमानेंट रूममेट्स Permanent roommates

सुमित व्यास स्टारर ‘परमानेंट रूममेट्स’ उन शुरूआती हिंदी वेब सीरीज में से है जिसने भारतीय दर्शकों को वेब सीरीज देखने का चस्का लगाया और वजह है इसकी बेहतरीन कॉमेडी। 2014 में यूट्यूब चैनल TVF द्वारा बनाए गए इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ने यूथ ऑडियंस की नब्ज को टटोलते हुए बेहद इंटरेस्टिंग कंटेंट पेश किया था। सुमित व्यास, निधि सिंह, शीबा चढ्ढा, दर्शन जरीवाला और आसरानी जैसे कलाकारों से सजी ये सीरीज इतनी रोचक थी कि 2016 में आए परमानेंट रूममेट्स के दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।

Permanent rommates

कहानी की बात करें तो ये तान्या और मीकेश नाम के कपल की कहानी है, तीन साल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद मीकेस न्यूयार्क से इंडिया एक दिन अचानक वापस आ जाता है। मीकेस तान्या को शादी के लिए प्रपोज करता है, पर फिर सिचुएशन ऐसी बनती है कि वो दोनो साथ रहने लगते हैं। दूसरे सीजन में तान्या प्रेग्नेंट हो जाती है और मीकेश की फैमिली भी उनके पास आ पहुंचती है। ऐसे में इस दौरान काफी अजीब परिस्थितियां बनती हैं, जिनसे सिचुएशनल कॉमेडी बन पड़ती है। अगर आपने ये सीरीज अब तक नहीं देखी है, तो इसे TVFPLAY या mxplayer per देख सकते हैं।

बैंग बाजा बारात Bang baaja baaraat

बैंग बाजा बारात, यशराज बैनर के यूथ विंग YFilms द्वारा बनाई गई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। कहानी की बात करें तो ये दो अलग-अलग पृष्टठभूमि से आए कपल पवन और शहाना की कहानी है। पवन और शहाना तो शादी के लिए तैयार हैं, पर उनकी फैमिली नहीं , ऐसे में जब दोनों की फैमिली शादी के तीन दिन पहले मिलती है, तो वहां से इस में कहानी में कई रोचक मोड़ आते हैं।

bang baaja baaraat series

वैसे तो ये आम भारतीय शादी हैं, जिसमें संगीत से लेकर हल्दी और मेंहदी के रस्में निभाई जा रही हैं, पर इन सबके बीच दोनो परिवारों में आपसी कोई मेल नहीं बन पा रहा है। ये एक तरह से उत्तर और दक्षिण ध्रुव को मिलाने जैसा है, ऐसे में इस शादी में कई रोचक परिस्थितियां बनती हैं, जिससे ह्यूमर पैदा होता है। अगर अब तक आपने ये सीरीज नहीं देखी है, तो आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ट्रिपलिंग Tripling

बेस्ट कॉमेडी सीरीज की इस लिस्ट में TVF द्वारा ही साल 2016 में बनाई गई सीरीज ट्रिपलिंग भी शामिल है, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था। कहानी की बात करें तो ये तीन भाई बहनों की कहानी है कि जिसमें बड़ा भाई चंदन (सुमित व्यास) तलाक के तनाव से उबरने के लिए छोटे भाई चितवन (अमोल पराशर) के पास आता है, वहीं डीजे का काम कर रहा चितवन खुद कर्ज में फंसा हुआ, जो हर रोज कर्जदारों से भाग रहा होता है। चंदन और चितवन दोनों फिर अपनी बहन चंचल से मिलने के लिए जोधपुर जाते हैं।

बेस्ट कॉमेडी सीरीज ट्रिपलिंग

चंचल की शादी जोधपुर की रॉयल फैमिली में हुई, पर वहां दिखावे की दुनियां में चंचल भी खुश नहीं है। ऐसे में चंदन, चितवन और चंचल तीनो अपनी-अपनी जिदंगी की आपाधापी से दूर निकल पड़ते हैं एक रोड ट्रिप। भाई-बहन की इस रोड ट्रिपलिंग में कई सारी ऐसी परिस्थितियां बनती हैं, जिससे सीरीज में सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिलती है। गौरतलब है कि सुमित व्यास ने लीड कैरेक्टर के साथ ही इस सीरीज की कहानी को डेवलप करने में भी अपना योगदान दिया था। पहली सीरीज की सफलता के बाद इसका दूसरा सीरीज 2019 में बना, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुआ। आप इसके एपिसोड सोनी लिव पर देख सकते हैं।

पंचायत Panchayat

अगर हम बात बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कर रहे हैं तो अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत को कैसे भूल सकते हैं। हिंदी सिनेमा में अब तक जिस गांव को मनोहर और लुभावना बनाकर पेश किया जाता रहा है, उससे उलट गांव की असल जिंदगी को जिस तरह से इसमें दिखाया गया उससे बेहतरीन सिचुएशन कॉमेडी बन पड़ी है और वहीं जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और फैज़ल मलिक जैसे कलाकारों की अदाकारी ने तो इसे उम्दा बना दिया है।

Panchayat

कहानी की बात करें तो TVF द्वारा बनाई गई ये वेब सीरीज एक शहरी इंजीनियर लड़के अभिषेक त्रिपाठी( जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो इंजीनियरिंग के बाद 6 डिजिट की सैलरी वाली जॉब की तलाश में है, पर उसे मिलती है एक छोटे से गांव में 20 हजार तनख्वाह वाली पंचायत सचिव की नौकरी। ऐसे में जब वो किसी तरह से मन मारकर गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने पहुंचता है, तो वहां भी उसे गांव के माहौल में सामांजस्य बिठाने में कई तरह की दिक्कते आती हैं। इस तरह इस वेब सीरिज में आपको सिर्फ कॉमेडी ही नहीं इमोशनल और सोशल ड्रामा भी देखने को मिलता है।

अ सिंपल मर्डर A Simple Murder

बेस्ट कॉमेडी सीरीज की इस लिस्ट में मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज ‘अ सिंपल मर्डर’ भी शामिल है, जिसकी डार्क कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। कहानी की बात करें तो इसका मुख्य किरदार मनीष पैसों की तंगी के चलते बीवी के तानों से परेशान है, ऐसे में जब एक दिन उसे गलती से 10 लाख के बदले एक मर्डर की सुपारी मिल जाती है, तो वो उसे मना नहीं कर पाता और निकल पड़ता है एक सिंपल मर्डर की राह पर। ये मर्डर उसे ऐसे रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है, जहां कई सारी अप्रत्याशित घटनाएं घटती हैं।

A-Simple-Murder

हालांकि कहानी को कुछ ऐसे ढ़ाला गया है, इस क्राइम सीरीज में अच्छी खासी डार्क कॉमेडी देखने को मिलती है। कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार ने बेहतरीन काम किया है।

ये भी पढ़ें-
क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद हैं तो ये लिस्ट जरूर चेक कर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *