सालों से दर्शकों को अनगिनत कहानियां सुनाती आ रही है भारतीय सिनेमा की अपनी खुद की कहानी भी काफी दिलचस्प है, जो वेब सीरीज के रूप में बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाली है। जी हां, आपको बता दें कि भारतीय दर्शकों को ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी रोचक वेब सीरीज की सौगात देने वाले विक्रमादित्य मोटवानी अब ‘स्टारडस्ट’ नाम की सीरीज बना रहे हैं। दरअसल, वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ तीस के दशक में भारत में प्रतिष्ठित बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो की अनसुनी कहानी को दर्शकों के सामने लेकर आएगी।
मल्टी स्टारर वेब सीरीज है ‘स्टारडस्ट’
चूंकि ये सीरीज भारतीय सिनेमा पर आधारित है, ऐसे में इस सीरीज में उस तब के जमाने के तमाम फिल्म स्टार्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को भी दिखाया जाना है। इन किरदारों को निभाने के लिए इस सीरीज के लिए कई सारे बेहतरीन कलाकार कास्ट किए गए हैं। जैसे इस सीरीज में बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो के संस्थापक हिमांशु राय के किरदार में जहां प्रोसेनजीत चटर्जी नजर आने वाले हैं, तो वहीं उनकी पत्नी और 30 के दशक की मशहूर अभिनेत्री देविका रानी के किरदार में अदिति राव हैदरी दिखेंगी।
वहीं इस शो में ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल, भारतीय सिनेमा के लीजेंड एक्टर पृथ्वीराज कपूर के रोल में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर आपारशक्ति खुराना भी 30 के दशक के फिल्म स्टार के रूप में नजर आएंगे।
विक्रमादित्य मोटवानी की मोस्टअवेटिंग प्रोजेक्ट है ‘स्टारडस्ट’
खबरों की माने तो वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ की शूटिंग पिछले साल ही अप्रैल से शुरू होनी थी, पर कोरोना और लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी। फिलहाल तमाम तरह के एहतियात के साथ इसकी शूटिंग मुंबई के विभिन्न इलाकों में शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है इसके कुछ हिस्से भांडूप के स्टूडियोज में कुछ हिस्से शूट किए गये हैं तो वहीं अब इसकी शूटिंग खार में हो रही है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस सीरीज की शूटिंग पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बता दें कि इस सीरीज की कहानी विक्रमादित्य मोटवानी ने अतुल सब्बरवाल के साथ मिलकर लिखी है। गौरतलब है कि अतुल सब्बरवाल ने बीते साल आई फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ के लिए काफी सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसे में दो बेहतरीन फिल्ममेकर के सामूहिक प्रयासों से बन रही वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ को लेकर फिल्मी गलियारों में तो खूब चर्चा है ही, वहीं फैंस की उम्मीदें भी इस सीरीज को लेकर बढ़ चली हैं।