रियल घटनाओं पर आधारित फिल्में और सीरीज आजकल काफी पसंद की जा रही हैं, खासकर आर्मी और टास्क फोर्स ऑपरेशन पर आधारित कंटेंट दर्शकों को खूब भा रहे हैं। ऊरी जैसी फिल्म और स्पेशल ऑप्स जैसे वेब सीरीज इसी के उदाहरण हैं। स्पेशल ऑप्स में 2001 में हुए संसद पर आतंकी हमले के खिलाफ हुए ऑपरेशन को आधार बनाकर एक रोचक कहानी दर्शकों के सामने पेश की गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की कहानी भी फिल्म के रूप में पेश की जा रही है, जिसे नाम दिया गया है.. स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक ।
जी5 लेकर आ रहा है अक्षरधाम मंदिर पर हमले की कहानी
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 इस फिल्म को बना रहा है, जो इससे पहले मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों पर स्टेट ऑफ़ सीज- 26/11 वेब सीरीज़ ला चुका है। इसके लिए वही ड्रीम टीम कॉन्टिलो पिक्चर्स काम कर रही है, जिन्होंने ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ की रचना की थी और इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है केन घोष ने। वहीं ख़ास बात ये भी है कि इस फ़िल्म से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहा हैं। हाल ही में अक्षय खन्ना ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे अक्षय खन्ना
फिल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ में अक्षय खन्ना स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अपने किरदार के बारे में अक्षय का कहना है कि “परम बलिदान की शपथ लिए बिना वर्दी पहनने में सक्षम होना, ये एक ऐसा प्रिविलेज है जो केवल एक अभिनेता को ही दिया जाता है। मेकिंग के दौरान मेरा एकमात्र ध्यान, उस प्रिविलेज का अनादर नहीं करना था.. बहुत कम ही हमने अपने दुश्मनों द्वारा हमलों को बेअसर करने में भारतीय कमांडो की भूमिका पर प्रकाश डाला है। स्टेट ऑफ सीज श्रृंखला को उनके परिप्रेक्ष्य और योगदान देने के लिए डिजाइन किया गया था।’
साल 2002 में हुआ था अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमला
गौरतलब है कि 24 सितंबर 2002 को हथियारों से लैस आतंकियों ने गांधीनगर में बने अक्षरधाम मंदिर में हमला किया था। आतंकिओं ने तभी फायरिंग करते हुए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था, जिसमें 32 श्रद्धालुओं के साथ ही 3 सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे। तभी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मौके पर पहुंची थी और स्थिति को संभालते हुए घेराबंदी को समाप्त करने में सफ़ल रहे थे।
Bahut sundar