थिएटर की तरह ही वीकेंड पर ओटीटी पर नई फिल्मों और सीरीज का आगाज होता है और बता दें कि इस बार तो ओटीटी पर जमकर धमाल होने वाला है। जी हां, एक तरफ जहां ओटीटी पर पापुलर वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ RRR और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ जैसी चर्चित फिल्में भी रिलीज हो रही है। तो चलिए आपको इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (OTT releases) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
पंचायत 2 (Panchayat Season 2 release date)
एक्शन और क्राइम थ्रिलर सीरीज के शोरगुल के बीच अमेज़न प्राइम की कॉमेडी वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। यही वजह है कि लोग इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल फैंस का ये इंतजार खत्म हो चला है। जी हां, बता दें कि ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 20 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है।
आरआरआर (RRR ON OTT)
सिनेमाप्रेमियों का एक बड़ा वर्ग जहां राजामौली की लार्जर दैन लाइफ इमेज वाली फिल्म ‘आरआरआर’ का अभी भी सिनेमाघरों में आनंद ले रहा है तो वहीं दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो फिल्म के आटीटी रिलीज (RRR ON OTT) की आस लगाए बैठा है। फिल्म आरआरआर (RRR) के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि फिल्म इसी शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आरआरआर का तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ संस्करण जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (Zee5) पर 20 मई को रिलीज होगा तो वहीं हिंदी-इंग्लिश समेत कोरियन और स्पैनिश लैंग्वेज में फिल्म Netflix पर अगले महीने 2 जून को रिलीज होगी।
जर्सी (Jersey on OTT)
इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (OTT releases) में शाहिद कपूर की चर्चित फिल्म जर्सी भी शामिल है। गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके ठीक 4 सप्ताह बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बात करे फिल्म की कहानी की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जोकि क्रिकेटर अर्जुन की लाइफ जर्नी बयां करती है। दरअसल, अर्जुन 36 साल की उम्र में अपने बेटे के लिए खेल में वापसी करना चाहता है। मालूम हो कि ये फिल्म तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
एस्केप लाइव (Escaype Live on Hotstar)
वहीं 20 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर साइंस फिक्शन थ्रिलर सीरीज ‘एस्केप लाइव’ भी रिलीज हो रही है। बात करें शो के कान्सेप्ट की तो ये एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है, जो दिखाती है कि आज के आनलाइन दुनिया में लोग अपने मतलब को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। बता दें कि 9 एपिसोड्स की इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ, जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी और बाल कलाकार आद्य शर्मा नजर आएंगे।
Waitting for 20 may