भारतीय सेना की वीरता और देश प्रेम से प्रेरित SonyLIV की वेब सीरीज ‘अवरोध’ के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था। ऐसे में इसके दूसरे सीजन (Avrodh season 2) का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और बता दें कि फैंस का ये इंतजार फिलहाल खत्म होता दिख रहा है। जी हां, बता दें कि अवरोध के दूसरे सीजन का टीजर (Avrodh 2 Teaser) रिलीज हो चुका है।

दरअसल, अवरोध के दूसरे सीजन को लेकर चर्चाएं तो बीते काफी दिनों से हो रही थी वहीं सोमवार को सोनी लिव ने इसका टीजर जारी कर दिया है। जिसके साथ ही इस सीजन की कहानी और स्टारकास्ट रिवील हो चुकी है। बता दें कि पहले सीजन में अमित साध, नीरज काबी, मधुरिमा तुली, दर्शन कुमार, अनिल जॉर्ज जैसे कलाकार नजर आए थे, तो वहीं इस सीजन में कई नए चेहरे भी नजर आ रहे है। अवरोध के दूसरे सीजन में संजय सूरी, आहना कुमार, मोहन अगाशे और बंगाली एक्टर अबीर चटर्जी अपने अभिनय का जौहर दिखाते नजर आएंगे।
वहीं बात करें अवरोध के दूसरे सीजन की कहानी की तो पहले सीजन में जहां साल 2016 में उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया था। तो वहीं इस बार अवरोध का दूसरा सीजन नोटबंदी की कहानी लेकर आ रहा है। असल में टीजर में दिखाया गया है कि पाकिस्तान, भारत में आतंकी गतिविधियों को फैलान के लिए नकली नोटो की खेप भेज रहा है, ऐसे में इससे निपटने के लिए देश के प्रमुख बड़े नोटों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा देते हैं। यहां देखिए अवरोध के दूसरे सीजन का टीजर (Avrodh 2 Teaser)…
गौरतलब है कि अवरोध के पहले सीजन को काफी सराहा गया था, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इसका दूसरा सीजन क्या कमाल करता है। वैसे टीजर देख कह सकते हैं कि ये सीजन (Avrodh season 2) भी काफी रोमांचक होने वाला है।