7 January OTT Releases

ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा’ से लेकर आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज

कोरोना के चलते देश के तमाम हिस्सों में सिनेमाघरों में प्रतिबंध लगने शुरू हो चुके हैं, पर वहीं ओटीटी पर मनोरंजन का सिलसिला जारी है। इस सप्ताह ओटीटी पर कई चर्चित फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ से लेकर आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ तक शामिल है। चलिए आपको इनके बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।

पुष्पा: द राइज

सिनेमाघरो में धूम मचाने के बाद साउथ सुपरस्टार अर्जुन अल्लू और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा’ अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। जी हां, बता दें कि 7 जनवरी को पुष्पा अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। कहानी की बात करें तो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक साधारण मजदूर के लाल चंदन के तस्कर बनने की कहानी को दिखाया गया है।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’

इस शुक्रवार की सबसे अप्रत्याशित रिलीज रही है आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’। दरअसल, ये फिल्म बीते माह 10 दिसम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जहां इसे औसत प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं अब बिना किसी पूर्व सूचना के ये फिल्म शुक्रवार को अचानक से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। जोकि ओटीटी प्रेमियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नही हैं।

 कौन बनेगी शिखरवती

7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह से लेकर रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, जैसे नामी कलाकारों ने अहम भूमिकाओं में निभाई हैं। कहानी की बात करें तो ये एक शाही परिवार के चार राजकुमारियों की कहानी है, जो शिखरवती’ के सिहांसन को पाने के लिए एक दूसरे प्रतिस्पर्धा करती हैं।

कैम्पस डायरीज

वहीं 7 जनवरी से MX Player पर वेब सीरीज ‘कैम्पस डायरीज’ भी स्ट्रीम हो रही है। कॉलेज लाइफ और दोस्ती के ईद-गिर्द रची गई इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोर, सलोनी पटेल, और सृष्टि गांगुली रिंदानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *