बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ आखिरकार ईद के खास मौके पर गुरुवार को रिलीज हो गई है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक हर जगह सलमान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के चर्चे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म राधे को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं (Radhe twitter reaction) भी देखने मिल रही हैं… अभिनेता और फिल्म समीक्षक केआरके की ‘राधे’ को लेकर दिए गए रिएक्शन ने तो सोशल मीडिया पर लगभग हंगामा ही मचा दिया है।
केआरके का दुबई से रोते हुए वीडियो आया सामने
दरअसल, केआरके यानि कमाल आर खान ने गरुवार सुबह ही दुबई के थिएटर में सलमान की राधे देखी और फर्स्ट हॉफ के बाद ही एक वीडियो के जरिए सलमान की राधे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। देखा जाए तो ये वीडियो काफी मजेदार है जिसमें केआरके रोते हुए कह रहे हैं कि सलमान की फिल्म राधे का फर्स्ट हॉफ के देखने के बाद उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि पूरी फिल्म देखें।
#Radhe film’s first half review live from #Vox cinema #Dubai! Watch and RT for others also pls! https://t.co/gm6m0UAlAT via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2021
राधे देखने के बाद केआरके को पड़ी दवा की जरूरत
इस वीडियो के बाद केआरके का दूसरा ट्वीट भी सामने आया है कि जिसमें उन्होने लिखा है, ‘ मैने दुबई के वॉक्स सिनेमा में फिल्म राधे देख ली है, पर अभी मै ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि इसका रिव्यू कर सकूं.. मुझे दवाएं और दो-तीन घंटे का आराम लेने दीजिए, उम्मीद करता हूं कि आराम के बाद मै रिव्यू रिकॉर्ड कर सकूंगा’। ऐसे में सलमान की राधे पर केआरके का रिएक्शन (Radhe twitter reaction) भी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राधे के साथ-साथ केआरके ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।
I have watched film #Radhe at Vox Cinema Dubai. But right now I am not in the condition to record review of this film. Let me take medicine and rest for 2-3 hours pls. Hope my mind will be ok to record review after taking rest. Thanks!🙏🏼
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2021
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म राधे पहली मेगाबजट भारतीय फिल्म भी है जो हाइब्रिड रिलीज हुई है। दरअसल, ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ गिने-चुने सिनेमाघमों के साथ ही ओटीटी और डिश टीवी पर भी रिलीज हुई है। बात करें ऑनलाइन रिलीज की तो फिल्म राधे 13 मई की दोपहर 12 बजे जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है, हालांकि यहां देखने के लिए यूजर को जीप्लेक्स (Zeeplex) विकल्प पर जाना होगा और वहां तय कीमत चुकाने के बाद आप मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर आराम से घर बैठे ये फिल्म देख सकते हैं।
Excellent review