राधे

ईद पर फैंस को सलमान की फिल्मी सौगात, जानिए कहां और कैसे देख पाएंगे ‘राधे’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और इस बार तो दो साल के लंबे अरसे बाद उनकी फिल्म ‘राधे’ दस्तक देने जा रही है.. और वो भी ईद के खास मौके पर। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक हर जगह सलमान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के चर्चे हैं।

Salman khan film Radhe

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के चलते सिनेमाघरों में इस फिल्म को न देख पाने का फैंस का मलाल भी है, हां पर अच्छी बात ये है फैंस इसे ओटीटी प्लेटफार्म घर बैठे जरूर देख सकते हैं। इस आर्टिकल हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि सलमान की फिल्म ‘राधे’ का आप कहां और कैसे देख सकते हैं?

बता दें कि सलमान खान की फिल्म राधे पहली मेगाबजट भारतीय फिल्म भी है जो हाइब्रिड रिलीज होने जा रही है। दरअसल, ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ गिने-चुने सिनेमाघमों के साथ ही ओटीटी और डिश टीवी पर भी रिलीज की जा रही है। बात करें ऑनलाइन रिलीज की तो फिल्म राधे 13 मई की दोपहर 12 बजे जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि यहां देखने के लिए यूजर को जीप्लेक्स (Zeeplex) विकल्प पर जाना होगा और वहां तय कीमत चुकाने के बाद आप मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर आराम से घर बैठे ये फिल्म देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 इसके लिए यूजर्स को खास ऑफर भी दे रहा है, जहां 499 रुपये कॉम्बो ऑफर में जी सिनेप्लेक्स पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही साल भर का जी5 पर सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा डिश टीवी, D2H, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी के उपभोक्ता भी 249 रूपए भुगतान कर जीप्लेक्स पर फिल्म राधे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
Maharani Trailer: बिहार के सियासी दलदल में बुरी फंसी हुमा कुरैशी, ट्रेलर ने मचाई सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *