‘ओल्ड इज गोल्ड’ ये कहावत पुरानी हिंदी फिल्मों पर पूरी तरह लागू होती है… क्योंकि आज नई तकनीकि और संसाधनों से बनी फिल्में भलें ही देखने में कितनी भव्य लगें, पर जो बात पुरानी क्लासिक फिल्मों में थी, वो शायद ही आधुनिक फिल्मों में देखने को मिल पाए। ऐसे में उन फिल्मों की याद आना भी लाज़मी, खासतौर पर अगर आप सिनेमा के असली पारखी हैं। ऐसे ही सिनेप्रेमियों के लिए हम ये खास आर्टिकल लाए हैं.. दरअसल, आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्मों की रिलीज के साथ पुरानी फिल्मों को भी अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ सदाबहार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि ऑनलाइन मौजूद हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों (Hindi classic movies online) पर…
कटी पतंग (Kati Patang)
ऑनलाइन मौजूद हिंदी क्लासिक फिल्मों (Hindi classic movies online) की हमारी इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है 1971 में शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म ‘कटी पतंग’। राजेश खन्ना और आशा पारेश की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के गाने आज भी सुने और पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म ने उस साल (1971 में ) सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म का तमगा हासिल किया था, वहीं इस फिल्म के लिए आशा पारेख को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। बता दें कि ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
चुपके चुपके (chupke chupke)
1975 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की ‘चुपके चुपके’ हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में शुमार की जाती है। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन जैसे सितारों के अभिनय से सजी ये फिल्म हास्य से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। बता दें कि ‘चुपके चुपके’ फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है और इसे आप चाहें कभी भी देख लें ये आपका मूड ठीक करने के लिए बेहतर साबित हो सकती है।
प्रोफ़ेसर (Professor)
1962 में आई फिल्म प्रोफ़ेसर 60 के दशक की सुपरहिट फिल्म है, जिसमें शम्मी कपूर, कल्पना और ललिता पवार ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जहां आप इसे कभी भी ऑनलाइन या डाउनलोड कर देख सकते हैं।
नमकीन (Namakeen)
1982 में आई फिल्म नमकीन बेहतरीन आर्ट फिल्म है, जिसका निर्देशन गुलज़ार ने किया था। संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर, शबाना आज़मी और वहीदा रहमान जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए थें। फिल्म की लाजवाब कहानी के लिए इस फिल्म को उस साल का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ कथा पुरस्कार मिला था। ये फिल्म डिज्नी हॉट स्टार पर मौजूद हैं।
मौसम (Mausam)
गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म मौसम 70 के दशक की उम्दा फिल्म मानी जाती है। संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर की मुख्य भमिका वाली इस फिल्म को बेस्ट फिल्म के साथ ही इस फिल्म के लिए शर्मिला टैगोर का जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था, वहीं गुलज़ार को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था। बता दें कि 1975 में आई ये क्लासिक फिल्म आज अमेज़न प्राइम पर मौजूद है, जिसे आप जब चाहें देख सकते हैं।
मनोरंजन (Manoranjan)
1974 में आई शम्मी कपूर द्वारा निदेर्शित फिल्म ‘मनोरंजन’ में संजीव कुमार और जीनत अमान जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 70 के दशक की बेहद बोल्ड फिल्म मानी जाती है, जिसकी विषय-वस्तु ने उस दौर के सिने जगत में आलोचना और सुर्खियां दोनो पाई थी। बता दें कि ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।