5 Best inspirational movies

5 Best inspirational movies: कठिन वक्त में जीने का सबक देती हैं ये प्रेरणादायी फिल्में

फिल्में न सिर्फ मनोरंजन का साधन होती हैं, बल्कि कई बार हमें वो सीख दे जाती हैं जो किताबी ज्ञान से भी नहीं मिल पाता। कोराना काल और लॉकडाउन के इस दौर में जब हम सब घरों में कैद रहने को मजबूर हो चुके हैं, ऐसे में इस तरह की फिल्में मनोबल बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। इस आर्टिकल हम आपको हॉलीवुड की ऐसी ही बेहतरीन और प्रेरणादायी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हॉलीवुड की कुछ प्रेरक फिल्मों (5 Best inspirational movies) के बारे में…

द परस्युट ऑफ़ हैपिनेस (The pursuit of happiness)

5 Best inspirational movies की इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है साल 2006 में बनी हॉलीवुड की फिल्म ‘द परस्युट ऑफ़ हैपिनेस’, जोकि अमेरिका के मल्टी मिलेनियर क्रिस गार्डनर (Chris Gardner) के जीवन पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इसमें क्रिस गार्डनर के संघर्ष को दिखाया गया है कैसे उन्होनें एक बेघर युवक से शेयर मार्केट के बादशाह बनने का सफर तय किया है। क्रिस गार्डनर का शुरूआती जीवन मुश्किलों से भरा था, बचपन में उन्होनें सौतेले पिता का दुर्व्यवहार झेला, फिर युवावस्था में उनकी प्रेमिका पैसों की तंगी के चलते उन्हें छोड़ कर चली गई।

 5 Best inspirational movies - The pursuit of happyness

गरीबी में उन्होने कई रातें पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर गुजारी पर नहीं मानी, पर उन्हें जब शेयर बाजार में अपने बेहतर भविषय की सम्भावनाएं नजर आई तो दिन रात एक कर दिया और एक दिन बन गए अमेरिका के मल्टी मिलेनियर। द परस्युट ऑफ़ हैपिनेस में विल स्मिथ (will smith) ने क्रिस गार्डनरकी भूमिका निभाई थी, जिसके लिए स्मिथ को उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आस्कर अवार्ड भी मिला था। ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जहां आप इसे कभी ऑनलाइन देख सकते हैं।

इन टू द वाइल्ड (Into the wild)

‘इन टू द वाइल्ड’ साल 2007 में रिलीज हुई एक बायोग्राफिकल एडवेंचर ड्रामा फिल्म है जो Christopher McCandless नाम के अमेरिकी एडवेंचरर के जीवन पर आधारित है। दरअसल, क्रिस्टोफर ने 90 के शुरूआती दशक में अपनी सारी संपत्ति को त्याग कर उत्तरी अमेरिका की दुगर्म इलाकों की यात्रा की और इस यात्रा और उस एकांत के दौरान उन्हें जीवन के अलग-अलग अनुभव प्राप्त हुआ है।

5 Best inspirational movies - Into the wild

एमिले डेवनपोर्ट हिर्श (Emile Davenport Hirsch) ने इस फिल्म क्रिस्टोफर की भूमिका निभाई थी, वहीं इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया था हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर सीन पेन (Sean Penn) ने। फिल्म ‘इन टू द वाइल्ड’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग (The theory of everything)

जब हम बात 5 Best inspirational movies की कर रहे हैं तो महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ को कैसे भूल सकते हैं जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। वैसे तो स्टीफन हॉकिंग के जीवन से प्रेरित कई सारी किताबें और फिल्में सामने आ चुकी हैं, पर ये फिल्म खास तौर पर स्टीफन हॉकिंग की लवलाइफ पर आधारित है। दरअसल, 21 साल की उम्र में स्टीफन मोटर न्यूरॉन नाम गंभीर बीमारी से पीड़ित हुए तब उनकी पत्नी उनके जेन वाइडली उनके साथ खड़ी रहीं। स्टीफन और जेन कॉलेज टाइम से एक दूसरे को प्यार करते थें और जेन ने स्टीफन के प्रति इस प्यार को हर संभव निभाया भी।

Film The theory of everything

फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ में स्टीफन की भूमिका ब्रिटिश अभिनेता एडी रेडमायने (Eddie Redmayne) ने निभाई थी तो वहीं जेन की भूमिका में नजर आई थी फेलिसिटी जोन्स (Felicity Jones)। देखा जाए तो स्टीफन की रियल लाफ पर बेस्ड ये फिल्म काफी प्रेरणादायी है। बता दें कि फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जहां आप इसे देख सकते हैं।

द ग्रेटेस्ट शोमैन (The Greatest Showman)

‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ साल 2017 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो 18वीं सदी के विख्यात अमेरिकी शोमैन पी.टी.बरनम (P. T. Barnum) के जीवन पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इस फिल्म में पी.टी.बरनम के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे क्लर्क की जॉब खोने के बाद पूरी तरह से कंगाली हो चुके व्यक्ति ने Barnum’s American Museum नाम का दुनिया का सबसे भव्य म्यूजियम स्थापित किया। बरनम ने अपने शो के माध्यम से दुनिया को अलग-अलग करतब दिखाए।

The Greatest Showman

इस फिल्म में माइकल जैकमैन (Hugh Michael Jackman) ने पी.टी.बरनम का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोबल का बेस्ट एक्टर अवार्ड मिल चुका है। बता दें कि ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद है।

शिंडलर्स लिस्ट (Schindler’s List)

शिंडलर्स लिस्ट 1993 में रिलीज हुई एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है जो, बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास शिंडलर्स आर्क पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इसका केंद्र जर्मन उद्योगपति और नाजी पार्टी का सदस्य ओस्कर शिंडलर है, जो दूसरे विश्व युद्ध में पोलैंड में यहूदियों के उत्पीड़न का गवाह बनने के बाद अपने यहूदी कर्मचारियों की बचाने की कोशिश करता है। ओस्कर शिंडलर 1200 यहूदियों को बचा पाने में कामयाब भी हो जाता है।

schindler's list movie

इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्माण किया था Steven Spielberg, जिसमें Liam Neeson ने ओस्कर शिंडलर का मुख्य किरदार निभाया था। बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

तो ये हैं महान व्यक्तियों के जीवन से प्रेरित कुछ बेहतरीन फिल्में (5 Best inspirational movies) जो आपको जीवन के कठिन से न सिर्फ जूझने का जज्बा देती हैं, बल्कि जीवन में सफल होने का सबक भी सीखाती हैं।

ये भी पढ़ें-
7 Best sports series: आईपीएल मिस कर रहे हैं तो देखिए ये स्पोर्ट्स वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *