फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के बाद विद्या बालन अब शेरनी के अवतार में अमेज़न प्राइम पर धमाल मचाने आ गई हैं। जी हां, आपको बता दें कि विद्या बालन की जिस फिल्म का फैंस पिछले एक साल से इंतजार कर रहे थें वो फिल्म जून के महीने में अमेज़न प्राइम पर रिलीज के लिए तैयार है। उससे पहले फिल्म‘शेरनी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है और इस टीजर की पहली ही झलक में विद्या बालन ने फैंस को अपना कायल बना दिया है।
दरअसल, सोमवार (31 मई) को विद्या बालन की फिल्म शेरनी का टीजर अमेज़न प्राइम वीडियो ने रिलीज कर दिया है। 30 सेकेंड की इस टीजर की शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जिसमें विद्या अपने सहकर्मचारियों के साथ जंगल में शेरनी की तलाश करती हुई नजर आ रही है। विद्या टीजर में कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि, ‘जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ लेती है’। इस एक डायलॉग में विद्या की दमदार आवाज और अदाकारी दोनों ही देखने लायक है। यहां देखिए फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर…
वहीं फिल्म शेरनी की कहानी की बात करें तो ये इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी है। इसमें बाघिन अवनि की कहानी दिखाई जानी है, जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में गोली मार दी गई थी। फिल्म में विद्या वन अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस तरह से देखा जाए तो फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या बालन बिलकुल अलग तरीके के किरदार और कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रही हैं। वैसे इससे पहले भी विद्या बालन हर फिल्म में अपने किरदार के जरिए फैंस को हैरान करती रही हैं।
बता दें कि फिल्म शेरनी का निर्देशन अमित मसुर्कर कर रहे हैं, जो इससे पहले न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें काफी पढ़ चुकी हैं। वहीं चूंकि शकुंतला देवी के बाद ये विद्या की ये दूसरी फिल्म है जोकि अमेजन प्राइम पर रिलीज होनी है। ऐसे में इसकी तुलना शकुंतला देवी से जरूर होगी, जो प्राइम वीडियो पर बीते साल दुनिया भर में देखी गई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है।
ये भी पढ़ें-