अमेजन प्राइम वीडियो, इस साल कई बड़े सितारों से सजी वेब सीरीज और फिल्में अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है। जैसे कि जल्द ही शाहिद कपूर स्टारर सीरीज फर्जी जहां रिलीज के लिए तैयार है, तो वहीं अब सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान, स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसकी पहली झलक (Ae Watan Mere Watan Teaser) सामने आ चुकी है।
दरअसल, हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का टीजर जारी किया है, जिसमें सारा बेहदर दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। दरअसल, इस फिल्म में सारा, उषा मेहता के किरदार को निभा रही हैं जिन्होनें सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर के रूप में आजादी के लड़ाई के में अपना योगदान दिया था। ऐसे में इस किरदार के लिए सारा को अलग ही रूप दिया गया है। टीजर (Ae Watan Mere Watan Teaser) में देख सकते हैं कि सफेद साड़ी और माथे पर बिंदी के साथ स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में सारा कितनी पावरफुल लग रही हैं।
गौरतलब है कि करण जौहर के धर्माटिक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस सीरीज के बारे में कोई और जानकारी इसके मेकर्स के तरफ से शेयर नहीं की गई है। लेकिन इतना बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है।