‘द फैमिली मैन’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज के मेकर्स ‘राज और डीके’ एक और धमाकेदार वेब सीरीज दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं, नाम है… ‘गन्स एंड गुलाब्स’। जी हां, बता दें कि राजकुमार राव और दुलकर सलमान जैसे स्टार्स के अभिनय से सजी इस सीरीज का ट्रेलर (Guns and Gulaabs Trailer) रिलीज हो चुका है जोकि काफी रोचक है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, जिनकी आवाज के साथ इस सीरीज का ट्रेलर शुरू होता है। फिर एक-एक करके दुलकर सलमान, राजकुमार राव और गुलशन देवैया के रोचक किरदार सामने आते हैं, जोकि क्राइम कि दुनिया से जुड़े हुए हैं। दरअसल, ये सीरीज 90 के दशक के अपराध की दुनिया की कहानी दिखाती है, जिसमें क्राइम के साथ कॉमेडी का भी तड़का है। कुल मिलाकर सीरीज का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है.. यहां देखिए ये ट्रेलर (Guns and Gulaabs Trailer)…
बता दें कि ये सीरीज इसी महीने 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। चूंकि इस सीरीज में दुलकर सलमान, राजकुमार राव और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों के साथ सतीश कौशिक का अभिनय देखने को मिलेगा, इसलिए ये सीरीज फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये सीरीज फैंस की उम्मीदों पर कितना ख़रा उतरती है।