बॉलीवुड फिल्मों में सरहद पार इश्क की कहानी खूब देखने को मिली है.. ‘रिफ्यूजी’, ‘वीर जारा’ से लेकर ‘एक था टाइगर’ तक इन सभी फिल्मों ने सरहद पार परवान चढ़े इश्क की कहानी पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं इस बार सरहद पार इश्क की ऐसी ही कहानी सीमा के उस पार से आई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी वेब सीरीज ‘धूप की दीवार’ की, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये ट्रेलर (Dhoop ki deewar trailer) देखने में काफी रोमांचक लग रहा है।
असल में “धूप की दीवार” जिंदगी ऑरिजिनल सीरीज है, जिसमें पाकिस्तानी सेलिब्रिटी कपल सजल अली और अहद रजा मीर ने मुख्य भमिका निभाई है। इस सीरीज में अहद रजा मीर ने जहां भारत के ‘विशाल’ का किरदार निभाया है और तो वहीं सजल अली ने पाकिस्तान की ‘सारा’ की भूमिका निभाई है। इसे लिखा है उमेरा अहमद ने और हसीब हसन ने इसका निर्देशन किया है। ये सीरीज इस विचार से प्रेरित है कि दो मुल्कों के बीच विवाद को युद्ध के बजाए शांति और प्रेम से हल करना चाहिए।
बात करें इसके ट्रेलर (Dhoop ki deewar trailer) की तो इसकी शुरूआत भारत-पाक के बीच चल रहे है युद्ध और क्रिकेट मैच के प्रसारण से होता है। जहां क्रिकेट मैच में टीम इंडिया जीतती है तो भारतीय परिवार में खुशियां और पाकिस्तानी परिवार में मायूसी छा जाती है। पर उसके अगले ही पल दोनों परिवारों में एक सा मातम आता है, जब पता चलता है कि सीमा पर चल रहे युद्ध में उनके घर के जवान खत्म हो गए है। इसके बाद शुरू होता है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर। टीवी डिबेट पर सारा (सजल) और विशाल (अहद) एक दूसरे के देश के खिलाफ आग उगलते हैं, पर एक रोज जब उनकी मुलाकत ऑनलाइन चैटिंग पर होती है, तो उनका दृष्टिकोण बदल जाता है।
सारा और विशाल, दोनों का एक जैसा दुख उनके बीच सहानुभूति लाता है। पर उससे उनके घरवाले नाराज होते हैं कि आखिर रख सकते वो दुश्मन से कैसे दिल लगा सकते हैं। जबकि सारा और विशाल अपने घरवालों से पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर मौत का ये खेल कब तक चलेगा। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया है.. ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि युद्ध कौन जीतता है, दोनों देशों को नुकसान का सामना करना पड़ता है… सवाल तो ये है कि जब सब कुछ बिखर जाएगा, तो वे क्या चुनेंगे… नफरत या दिल? यहां देखिए ट्रेलर (Dhoop ki deewar trailer)…
बता दें कि ‘धूप की दीवार’, ‘चुड़ैल्स’ और ‘एक झूठी लव स्टोरी’ के बाद तीसरी ZEE5 पाकिस्तानी सीरीज है। ये सीरीज 25 जून से जी5 इंडिया पर स्ट्रीम होने वाली है।