मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के साथ ही सुर्खियों में है। इस सीरीज का एक किरदार तो सोशल मीडिया की सनसनी बन चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं द फैमिली मैन 2 में पूर्व-खुफिया अधिकारी के किरदार ‘चेल्लम सर’ (Chellam Sir) की, जो सीरीज में मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत को हर जानकारी उपलब्ध कराता है। वैसे असल जिंदगी में मनोज बाजपेयी के पास एक नहीं बल्कि कई ‘चेल्लम सर’ (Chellam Sir) मौजूद हैं।
दरअसल, हाल ही में इंग्लिश एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के साथ निजी जिंदगी के बारे में खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया है कि असल जिंदगी में मेरे पास कई ऐसे लोग हैं, जिनसे फिल्मों के लिए और बाकी चीजों के लिए जानकारी मिलती है। जैसे कि निर्देशक नीरज पांडे, अभिषेक चौबे, राज और डीके या अनुराग कश्यप, ये वो लोग हैं जिन्हें मैं हमेशा कॉल करता हूं।
मनोज बाजपेयी आगे बताते हैं कि ‘वैसे इनके अलावा ‘फैमिली मैन’ के सुपर्ण वर्मा को मै असल में चेल्लम सर मानता हूं, क्योंकि वो ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास सब चीजों का जवाब होता है इसलिए मैं उन्हें कभी भी काल कर सकता हूं’। गौरतलब है कि सुपर्ण वर्मा ‘द फैमिली’ मैन सीरीज के पहले सीजन का हिस्सा नहीं रहे हैं, बल्कि वो इस सीरीज के साथ दूसरे सीज़न में जुड़े है और इसके कुछ एपिसोड का निर्देशन किया है।
बात करें ‘द फैमिली मैन 2’ में के चेल्लम सर के किरदार की तो ये एक पूर्व-खुफिया अधिकारी का किरदार है। दरअसल, चेल्लम अपने काम से रिटायर हो चुका है और बिलकुल सामान्य तरीके जिंदगी जी रहा है, पर मौका पड़ने पर देश के खुफिया विभाग के अधिकारी उसकी मदद लेतें है, क्योंकि स्थानीय चीजों के बारे में चेल्लम सर की जानकारी सटीक और पुख्ता होती है।
गौरतलब है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में तमिल एक्टर उदयभानु महेश्वरन ने चेल्लम सर की भूमिका निभाई है। उदयभानु महेश्वरन, अभिनेता के साथ निर्देशक भी हैं, उन्होंने दो तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है नालई और चक्कर वियुगम। वहीं अभिनेता के रूप में, उन्हें स्टार विजय की टेलीविजन सीरीज में विश्वनाथन के किरदार के लिए जाना जाता है। वहीं फिलहाल ‘द फैमिली मैन 2’ के चेल्लम सर के किरदार ने उन्हें नई पहचान दे दी है।