क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों के लिए साल 2020 में वूट सेलेक्ट पर रिलीज में हुई वेब सीरीज ‘असुर’ अलग ही रोमांच लेकर आई थी। अरशद वारसी स्टारर सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे मे फैंस इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस का ये इंतजार फिलहाल इसके ट्रेलर (Asur 2 trailer) रिलीज के साथ ही खत्म हो चला है।
जी हां, बता दें कि असुर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उम्मीद के मुताबिक काफी रोमांचक है। ट्रेलर को रिलीज करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने टैग लाइन दी है… कलयुग को उसके चरम तक पहुंचाने का समय आ गया है, महायुद्ध निकट है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सीरीज का मेन विलेन जो खुद को असुर मानता है किस तरह से पूरी दुनिया को अपनी तबाही की जद में लेना चाहता है। वहीं सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) और फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल (बरुन सोबती) इस तबाही को रोकने की कोशिश में लगे हैं। कुल मिलाकर असुर 2 का ट्रेलर अपने आप में काफी रोचक है। यहां देखिए असुर 2 का ट्रेलर (Asur 2 trailer)…
आपको बता दें कि असुर 2 का दूसरा सीजन अगले महीने 1 जून को जियो सिनेमा (JioCinem) पर रिलीज होने जा रहा है। वहीं बात करें ‘असुर’ के पहले सीजन की तो IMDB पर 10 में से 8.4 रेटिंग पाने वाली में कामयाब रही सीरीज ‘असुर’ साइंस और माइथोलॉजी के तानेबाने पर आधारित है। सीरीज असुर का पूरा टाइटल है.. ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड‘, जिसका मुख्य किरदार बचपन की एक घटना के कारण खुद को असुर मान बैठा है। वैसे उसके पास तेज दिमाग और दुनियादारी का पूरा ज्ञान है, ऐसे में वो एक चक्रव्यूह रचता है, जिसमें दो क्राइम अफसर फंसते चले जाते हैं।