वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में और सीरीज आजकल काफी पसंद की जा रही हैं, खासकर आर्मी और टास्क फोर्स ऑपरेशन पर आधारित कंटेंट दर्शकों को खूब भा रहे हैं। इस कड़ी में अब साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की कहानी भी फिल्म के रूप में पेश की जा रही है, जिसे नाम दिया गया है ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’। बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर (State of siege: temple attack trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि देखने में काफी रोमांचक लग रहा है।
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने इस फिल्म को बनाया है, जो इससे पहले मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों पर स्टेट ऑफ़ सीज- 26/11 वेब सीरीज़ ला चुका है। ये उसी ड्रीम टीम कॉन्टिलो पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जिन्होंने ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ की रचना की थी और इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है केन घोष ने। वहीं ख़ास बात ये भी है कि इस फ़िल्म से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहा हैं। इस फिल्म में अक्षय एनएसजी के कमांडो की भूमिका में हैं, जिस पर अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है।
View this post on Instagram
फिल्म के ट्रेलर (State of siege: temple attack trailer) में दिख रहा है कि कि कैसे गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने के लिए 4 आतंकवादी ट्रेन से गुजरात के गांधीनगर पहुंचते हैं। फिर मंदिर पहुंच कर वो आतंकवादी लोगों पर फायरिंग शुरू कर देते हैं और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को बंधक बनाते लेते हैं। ऐसे में अक्षय खन्ना के नेतृत्व में एनएसजी के कमांडो मोर्चा संभालते हैं। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘एनएसजी बेगुनाह बंधकों को बचाने के लिए आसमान और धरती को हिला देगी, फिर होगी साहस की विजय’। यहां देखिए है ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ का ट्रेलर (State of siege: temple attack trailer)…
गौरतलब है कि 24 सितंबर 2002 को हथियारों से लैस आतंकियों ने गांधीनगर में बने अक्षरधाम मंदिर में हमला किया था। आतंकिओं ने तभी फायरिंग करते हुए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था, जिसमें 32 श्रद्धालुओं के साथ ही 3 सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे। तभी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मौके पर पहुंची थी और स्थिति को संभालते हुए घेराबंदी को समाप्त करने में सफ़ल रहे थे।