टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तंदूर’ को लेकर सुर्खियों में हैं.. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर (Tandoor trailer) ने 26 साल पहले हुए उस तंदूर कांड की यादों को ताजा कर दिया है, जिसकी तपिश ने तब पूरे देश को तपा दिया था।
रश्मि देसाई कर रही हैं डिजिटल डेब्यू
जी हां, बता दें कि उल्लू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा निर्मित वेब सीरीज ‘तंदूर’ से रश्मि देसाई डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। बात करें इसके ट्रेलर (Tandoor trailer) की तो इसमें प्यार, शादी और धोखे की पूरी कहानी की झलक दिख रही है। ट्रेलर (Tandoor trailer) में दिखाया गया है कि एक रेस्तरां के तंदूर में एक अधजली लाश मिलती है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू करती है, तो पता चलता है कि ये लाश उसी रेस्तरां के मालिक साहिल शर्मा (तनुज विरवानी) की पत्नी पलक साहनी (रश्मि देसाई) की है। आखिर में पुलिस पलक के पति को दोषी पाकर गिरतफ्तार कर लेती है।
दिल्ली तंदूर कांड से प्रेरित है वेब सीरीज ‘तंदूर’
गौरतलब है वेब सीरीज ‘तंदूर’ 1995 में दिल्ली में हुई एक वास्तिवक घटना से प्रेरित है, जहां एक राजनेता ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का कत्ल कर उसे तंदूर की आग में झोक दिया था। गौरतलब है कि इस मामले में 18 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। ऐसे में इस बेरहम घटने से प्रेरित इस सीरीज का ट्रेलर जैसे ही सामने आया है, तंदूर कांड की यादें एकबार फिर से सुलग चुकी हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि वेब सीरीज ‘तंदूर’ को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
वहीं रश्मि देसाई अपनी पहली सीरीज को लेकर खासा उत्साहित दिख रही हैं। बता दें कि ये क्राइम थ्रिलर सीरीज इसी महीने 23 जुलाई को उल्लू प्रीमियम ऐप पर स्ट्रीम होने जा रही है।